Champions League का खिताब रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता, विजेता टीम पर हुई पैसों बारिश, जानिए किसे कितना पैसा मिला

UEFA Champions League 2022 के फाइनल में रीयल मैड्रिड (Real Madrid) ने एक बार फिर शानदार परफॉर्मेस किया और इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) को 1-0 से हराकर खिताब 14वीं बार जीतने में कामयाबी पाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Champions League का खिताब रीयल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता

UEFA Champions League 2022 के फाइनल में रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने एक बार फिर शानदार परफॉर्मेस किया और इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool) को 1-0 से हराकर खिताब 14वीं बार जीतने में कामयाबी पाई. मैड्रिड के लिए मैच में एक मात्र गोल ब्राजील के विंगर विनीसियस जूनियर ने किया, मैच के 59वें मिनट में गोलकर के मैड्रिड ने बढ़त हासिल की और आखिर में फिर इसी 1 गोल की वजह से जीत हासिल करने में सफल रही. बता दें कि इस मैच के देखने के लिए स्टेडियम में 80 हजार फुटबॉल फैन्स पहुंचे थे. इस फाइनल मैच का क्रेज ऐसा था कि कुछ फैन्स स्टेडियम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करते दिखे थे. 

Asia Cup Hockey: टीम इंडिया ने जापान से लिया बदला, सुपर-4 के पहले लीग मैच में 2-1 से हराया

इसी खींचतान के बीच मुकाबला 36 मिनट देरी से शुरू हुआ. बता दें कि रियल मैड्रिड के गोलकीपर थिबो ने मुकाबले के दौरान गोल प्वाइंट पर शानदार खेल दिखाया और आठ संभावित गोल बचाए, जिसने ही मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया. मैड्रिड की जीत में भले ही विंगर जूनियर की गोल ने टीम को बढ़त दिलाने का काम किया लेकिन इसके बाद गोलकीपर थिबो ने अपनी समझदारी से विरोधी के गोल को गोल पोस्ट में जाने नहीं दिया जिसने मुकाबले का पासा पलट दिया. 

Advertisement

बता दें कि विजेता टीम रियल मैड्रिड को जीत के बाद लगभग 167 करोड़ रूपये मिले तो वहीं लिवरपूल की टीम को 129 करोड़ उपविजेता के तौर पर मिले. यहां देखें  चैंपियंस लीग में इनामी राशि(Champions League prize money)-  

Advertisement

विजेता टीम -   लगभग 167 करोड़ (यूरो 20 million)
उप-विजेता-   लगभग 129 करोड़ (यूरो 15.5 million)
सेमीफाइनल   -लगभग 104 करोड़ 
क्वार्टरफाइनल-  लगभग 88 करोड़ 
प्री-क्वार्टरफाइनल- लगभग 82 करोड़ 
ग्रुप-राउंड विजेता-लगभग 23 करोड़ 
ग्रुप-राउंड ड्रॉ     - लगभग  7.75 करोड़

(सभी डाटा गोल डॉटकॉम के अनुसार)

Advertisement

निकहत जरीन और मैरीकॉम के बीच दूर हुई कड़वाहट, 'अपने आदर्श के आशीर्वाद के बिना जीत पूरी नहीं होती'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju
Topics mentioned in this article