नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की एक ही पुकार, जानें दोनों स्टार ने एक मंच से क्या कहा, VIDEO

Big statement of Neeraj Chopra and Arshad Nadeem: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने एक ही मंच से बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

Big statement of Neeraj Chopra and Arshad Nadeem: देश के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम की दोस्ती जगजाहिर है. पिछली बार टोक्यो ओलंपिक के दौरान जब नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था और नदीम मेडल से चूक गए थे. तब नीरज ने उन्हें ढाढ़स बंधाया था. इसका नतीजा यह रहा कि इस बार 27 वर्षीय पाकिस्तानी स्टार इतिहास रचने में कामयाब रहा. वह 92.97 का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं. वहीं नीरज भी इतिहास रचते हुए दूसरी पारी मेडल अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं. मैच के एक दिन बाद जब दोनों स्टार एक साथ मंच पर आए तो उन्होंने जबर्दस्त बयान दिया है. 

पत्रकार ने जब दोनों जैवलिन थ्रोअर से पूछा कि दुनिया के सबसे बड़े खेल ओलंपिक में आप दोनों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. इसपर नदीम ने कहा, ''जी बिल्कुल मुझे बहुत खुशी हो रही है. अहमदुल्लाह भारत और पाकिस्तान ने पेरिस ओलपिक में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुझे काफी खुशी होगी कि पूरे वर्ल्ड में हम दोनों साथ परफॉर्म करें. अगर देखा जाए तो ये भी (नीरज का सिल्वर) मेरे लिए गोल्ड जैसा ही है. हमारी दोस्ती काफी अच्छी है. मेरी इच्छा है कि हमारी दोस्ती लॉन्ग टाइम तक चले और इसी तरह हम अपने मुल्क का पूरी दुनिया में नाम रोशन करते रहें.''

वहीं नीरज चोपड़ा ने कहा, ''नहीं जी बिल्कुल बहुत अच्छा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा था. अरशद ने बहुत अच्छी थ्रो लगाई कल और ओलंपिक रिकॉर्ड हासिल किया. इसके लिए बधाई. ऐसे ही प्रतिस्पर्धा बरकरार रहे. हम ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे. कोशिश करेंगे कि अपने-अपने देश में जैवलिन को और बढ़ावा दें. जो बच्चे जैवलिन को शुरू करना चाहते हैं. उनको मोटिवेशन मिले.''

यह भी पढ़ें- Indian Men's Hockey Team: देश के जाबाजों का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों पर लगे जमकर ठुमके 


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Birthday: मां, महिला वोट और मोदी की केमिस्ट्री | PM Modi 75th Birthday | NDTV India
Topics mentioned in this article