BADMINTON: कुछ इस अंदाज में जीतकर किदांबी श्रीकांत मलेशियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

Malaysia open: इंडोनेशिया के खिलाड़ी के खिलाफ श्रीकांत ने कुछ बेहतरीन मैच खेले हैं. उन्होंने क्रिस्टी के खिलाफ 11 में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BADMINTON: भारतीय स्टार खिलाड़ी कितांबी श्रीकांत
कुआलालंपुर:

भारत के किदांबी श्रीकांत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को कड़े मुकाबले में हराकर मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई. आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 30 साल के श्रीकांत ने एक घंटा और पांच मिनट चले पहले दौर के मुकाबले में छठे वरीय क्रिस्टी को 12-21, 21-18, 21-16 से हराया. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत अगले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे. विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत आम तौर पर तीन गेम के मुकाबले के दबाव को झेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पहला गेम गंवाने के बावजूद उन्होंने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.

भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024: रियान पराग ने दिखाया गुस्सा, रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

इंडोनेशिया के खिलाड़ी के खिलाफ श्रीकांत ने कुछ बेहतरीन मैच खेले हैं. उन्होंने क्रिस्टी के खिलाफ 11 में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. नए सत्र का पहला मुकाबला खेल रहे श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह जल्द ही 4-7 से पिछड़ गए. श्रीकांत ने 8-7 की बढ़त बनाई, लेकिन क्रिस्टी ने लगातार नौ अंक जीतने के बाद पहला गेम आसानी से अपने नाम किया.

Advertisement

कोच के रूप में पारुपल्ली कश्यप की मौजूदगी में दूसरे गेम में श्रीकांत ने 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन क्रिस्टी 11-7 और फिर 17-14 से बढ़त बनाने में सफल रहे. श्रीकांत ने हालांकि अगले आठ में से सात अंक जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. निर्णायक मुकाबले में श्रीकांत ने एक बार फिर खराब शुरुआत की. क्रिस्टी ने 5-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 14-9 तक पहुंचाया.

Advertisement

श्रीकांत ने हालांकि इसके बाद क्रिस्टी की गलतियों का फायदा उठाकर जोरदार वापसी की और लगातार सात अंक के साथ 16-14 की बढ़त बना ली और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया. तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल शुरुआती दौर में फ्रांसेस्का कॉर्बेट और एलिसन ली की अमेरिकी जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी के सामने अगले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी मायू मात्सुमोतो और वकाना नागहारा की चुनौती होगी. मात्सुमोतो और नागहारा की जोड़ी ने रुतपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी को 21-12 21-11 मात दी. एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल भी अपने शुरुआती दौर के मैच में चीनी ताइपे की फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली की जोड़ी से 16-21, 19-21 से हार गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Team India को Birmingham में 58 सालों में मिली पहली जीत | England
Topics mentioned in this article