Australian Open 2025: सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला सीधा प्रवेश, खेलेंगे लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम

Australian Open 2025, Sumit Nagal: भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में सीधा प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है, जो साल के पहले ग्रैंड स्लैम में उनकी दूसरी उपस्थिति है जो 6-26 जनवरी तक मेलबर्न में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sumit Nagal: सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला सीधा प्रवेश

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में सीधा प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है, जो साल के पहले ग्रैंड स्लैम में उनकी दूसरी उपस्थिति है जो 6-26 जनवरी तक मेलबर्न में खेला जाएगा. एटीपी विश्व रैंकिंग में 98वें स्थान पर काबिज नागल 128 खिलाड़ियों के ड्रॉ में सीधे प्रवेश की पुष्टि करने वाले अंतिम एकल खिलाड़ियों में से एक हैं.

पिछली बार, अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने नागल को वाइल्डकार्ड एंट्री नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने क्वालीफायर में सभी तीन मैच जीते और फिर पहले दौर में 31वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया. 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में रमेश कृष्णन द्वारा मैट्स विलेंडर को हराने के बाद, यह युवा खिलाड़ी 35 सालों में मेजर्स में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाला पहला भारतीय बन गया था.

ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ में नागल का यह पांचवां सीधा प्रवेश है और कुल मिलाकर आठवां, जिसने 2024 में सभी चार ग्रैंड स्लैम इवेंट खेले हैं. ग्रैंड स्लैम इवेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में दूसरे दौर में पहुंचना है, जो उन्होंने इस साल दोनों ही बार किया. पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में उन्हें चीन के शांग जुनचेंग से हार गए थे. लेकिन उन्होंने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और एटीपी रैंकिंग के शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए. नागल हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट के आगामी संस्करण में शुरुआती दौर से आगे जाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

हरियाणा के जैतपुर में जन्मे 27 वर्षीय नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरी बार खेलेंगे. प्रवेश सूची की घोषणा शुक्रवार को मेलबर्न में की गई. नागल 2015 जूनियर विंबलडन चैंपियन हैं, जो जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

डेविस कप खिलाड़ी की एकल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68 है, जो उन्होंने 15 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले सप्ताह में हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 में, नागल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करने और अच्छा ड्रॉ मिलने पर तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीद करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'एक बार फिर वही अंजाम' रोहित शर्मा की इस बड़ी कमजोरी का ऑस्ट्रेलिया ने उठाया फायदा, भारतीय कप्तान को डरा देंगे ये आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Chess Championship 2024: गुकेश और डिंग लिरेन ने खेला लगातार सातवां ड्रा, चैंपियन बनने से 2.5 प्वाइंट दूर भारतीय चैलेंजर

Featured Video Of The Day
Exit Poll Delhi Elections 2025: BJP, AAP और Congress... किस एग्जिट पोल ने किसे दी कितनी सीटें
Topics mentioned in this article