Asian Games 2023: निशानेबाजों ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
निशानेबाजों ने भारत को दिलाया एशियन गेम्स 2023 में पहला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंक के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था. रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और पंवार ने 629.6 अंक बनाए. साउथ कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारतीय सेना के जोश हाई की तस्वीर आ गई | News Headquarter
Topics mentioned in this article