ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ी किशोर कुमार जेना को 1.5 करोड रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. किशोर ने 87.54 मीटर भाला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया. पटनायक ने कहा, ‘यह पुरस्कार उनके शानदार प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प के लिए है. मैं उन्हें एशियाई खेलों में पदक जीतने और पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं.'
यह भी पढ़ें:
Asian Games 2023: कुछ ऐसे भारतीय हॉकी टीम पहुंची फाइनल में, अब जापान से होगी टक्कर
उन्होंने अगले साल होने वाले ओलिंपिक की तैयारी के लिए किशोर को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. पिछले महीने पटनायक ने किशोर को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था.
एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को एक समय किशोर जेना ने अपने तीसरे प्रयास में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए थे. यहां से एक बार को लग रहा था कि वह सोने पर कब्जा करेंगे, लेकिन नीरज ने अपने चौथे प्रयास में किशोर को ऐसा पीछे छोड़ा कि फिर यहां से उनकी सुई रजत पर ही अटकी रही, लेकिन भारत के लिए जेवलिन थ्रो में एक साथ स्वर्ण और रजत मिलना ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा.