हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों में शनिवार को सातवां दिन अभी तक का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा. और कहा जा सकता है कि अगर प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो भारत इस बार अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. सातवें दिन रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, तो स्कवॉश की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. लेकिन आकर्षण रहे एथलेटिक्स की दस हजार मी. में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह. इन दोनों ने दिखाया कि अब भारत एथलेटिक्स में भी और ताकतवर हो रहा है.
इसके अलावा वीमेंस टीम ने वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक सुनिश्चित किया, तो पुरुष बैडमिंटन ने कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर रजत सुनिश्चत कर दिया. वहीं, हॉकी में भारतीय टीम सभी को भौंचक्का करते हुए पाकिस्तान को 10-2 के विशाल अंतर से रौंद दिया. कुल मिलाकर पाकिस्तान को भारत ने खेलों के सातवें दिन स्कवॉश और हॉकी दोनों में पीटकर करोड़ों भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया. प्रतियोगिता के सातवें दिन की समाप्ति पर भारत के कुल 38 पदक हो गए हैं. इसमें 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं.
(मेडल टैली)
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 30:
HISTORY CREATED 🔥
- India_AllSports (@India_AllSports)
Badminton: India advance into FINAL of Men's Team event for the 1st TIME EVER at Asian Games.
India beat Korea 3-2 in thrilling Semis tie. #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022 pic.twitter.com/kL2UarXdGd
लक्ष्य सेन ने तीसरे राउंड का मैच कोरिया के खिलाड़ी युगंयु ली के खिलाफ बहुत ही आसानी से 21-7, 21-9 से जीत लिया. अब सेमीफाइनल में भारत के पास 2-1 की बढ़त हो गई है
सौरव घोषाल ने मुहम्मद असीम खान के खिलाफ अपने मैच के पहले दो गेम जीत लिए हैं. मुकाबले में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
Asian Games Live Update: टेनिस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपे एन-शुओ लियांग/त्सुंग-हाओ हुआंग पर दबदबा बनाया और गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई. भारतीय टेनिस जोड़ी ने चीनी चाइपे को 2-6, 6-3, 10-4 (सुपर टाईब्रेक) से हराया.
Tennis Alert: टेनिस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने जीता गोल्ड मेडल
भारत की बॉक्सर प्रीति साई पंवार महिला 54 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर रही हैं. प्रीति का मुकाबला कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा से हो रहा है. क्वार्टर फाइनल में जीत प्रीति के लिए मेडल लेकर आएगा.
अब टेबल टेनिस में मनिका बात्रा से उम्मीद
सरबजीत और दिव्या का 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मिला मेडल.. अब भारत के पास कुल 34 मेडल हो गए हैं. आज भारत को यह पहला मेडल मिला है.
पुरुषों की 1500 मीटर फ़ाइनल में दो भारतीय एथलीट पहुंच गए हैं. जिन्सन जॉनसन और अजय कुमार सरोज फाइनल में पहुंचे हैं. उन्होंने 3:56.22 का समय निकाला और अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे।.भारत के लिए यकीनन यह एक बहुत अच्छी खबर है.
अदिति अशोक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. वह फिलहाल महिलाओं के व्यक्तिगत दौर में प्रथम स्थान पर हैं. अवनि और प्रणवी क्रमशः T17 और T13 पर मौजूद हैं.
आप सभी का स्वागत है एशियन गेम्स के लाइव कवरेज में, आज भी भारतीय दल बेहतरीन परफॉर्मेंस कर अपने लिए मेडल की आस जगाने की भरसक कोशिश करेंगे. अबतक भारतीय दल ने 33 मेडल भारत के नाम करने में सफल रहे हैं. मेडल टैली में भारत इस समय चौथे नंबर पर हैं.