पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जारी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को जापान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. फाइनल में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 5-1 से मात दी. भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें और 59वें मिनट ) में दो गोल किए, जबकि अभिषेक (48वें मिनट), अमित रोहिदास ( 36वें ) और मनप्रीत सिंह ( 25वें मिनट) में एक-एक गोल दागा. जापान के लिए एकमात्र गोल सेरेन तनाका ने 51वें मिनट में किया.
भारत की जीत के कुछ देर बाद ही प्रफुल्लित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत माने X (पूर्व ट्विटर) पर इस स्वर्णिम जीत पर टीम को बधाई देते हुए लिखा, "एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी फाइनल में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता...कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो और मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक ने एक-एक गोल किया... सभी को मेरी ओर से बधाई... यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पंजाब के 10 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं...इससे आज सभी पंजाबियों का गौरव बढ़ा है. चक दे इण्डिया"
भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
मुंख्यमंत्री ने अपना यह ट्वीट पंजाबी भाषा में ही किया है. और निश्चित तौर जब किसी भी राज्य के इतने ज्यादा खिलाड़ी किसी स्वर्णिम टीम का हिस्सा हों, तो यह उस राज्य के लिए यह बहुत ही ज्यादा गौरव की बात है. एशियाई खेलों में भारत ने नौ साल बाद एशियाई खेलों में पदक जीता, जबकि कुल मिलाकर खेलों के महाकुंभ के इतिहास में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारत ने 1966, 1998 और साल 2014 में स्वर्ण पदक जीता था. कुल मिलाकर दिन भारतीय दल के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ और शुक्रवार को ही यह सुनिश्चित हो गया है कि भारतीय दल इस बार सौ से ज्यादा पदकों पर कब्जा करने जा रहा है.