Asian Games 2023, 3 October: चीन के हांगझाऊ में जारी Asian Games में खेलों के लिहाज से मंगलवार को खेलों का 10वां दिन भारत के लिए बहुत ही मंगलदायक रहा. खासकर एथेलिटक्स में भारतीय एथलीटों ने दुनिया को दिखाया कि अब इस खेल में वह एक दुनिया के नक्शे पर उभरती हुई ताकत है. मंगलवार को पारुल चौधरी ने पांच हजार मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता, तो अनु रानी ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक दिलाया. इनके अलाा डेक्थलॉन में तेजस्विन शंकर और आठ सौ मीटर में मोहम्मद अफसल ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया.
लवलिना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा फाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है, जबकि प्रीति महिलाओं के 54 किग्रा में कांस्य पदक के साथ हार गईं. भारतीय तीरंदाजों ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 में देश के लिए स्वर्णिम दिन की शुरुआत की और कंपाउंड स्पर्धाओं में कम से कम तीन पदक पक्के किए. ओजस प्रवीण और अभिषेक वर्मा ने पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल में जगह बना ली है. क्रिकेट में टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ सीधे क्वार्टरफाइनल में नेपाल के खिलाफ 23 रन से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है. वहीं, एथलेटिक्स में बहुत ही अच्छी खबर आई. तेजस्विनी शंकर ने डेक्थलॉन और मोहम्मद अफसल ने आठ सौ मी. में भारत के लिए रजत पदक जीता, तो विथ्या रामराज ने चार सौ मीटर. हर्डल रेस में कांस्य पदक जीता. एथलेटिक्स में ही प्रवीण चित्रवेल ने तिहरी कूद में भारत को कांस्य पदक दिला दिया. मंगलवार को दसवें दिन की समाप्ति के बाद भारत कुल मिलाकर 69 पदक (15 स्वर्ण, 26 रजत और 28 कांस्य) के साथ पदक तालिका में चौथी पायदान पर है
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, October 3 Action:
Asian Games 2023 Live: महिला ग्रुप ए कबड्डी मैच में पहले हाफ की समाप्ति पर भारत ने दक्षिण कोरिया को 32-9 से आगे कर दिया.
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: नेपाल को लगा छठा झटका संदीप जोरा 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: नेपाल को लगा चौथा झटका रोहित 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तीरंदाज़ी में रजत पदक पक्का
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: नेपाल को लगा तीसरा झटका कुशल मल्ला 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: नेपाल को लगा दूसरा झटका कुशल 28 रन बनाकर आउट
IND vs NEP Live Score: आवेश खान ने आसिफ शेख को भेजा पवेलियन नेपाल को पहला झटका
Asian Games Live Hockey: कटारिया ने दूसरे क्वार्टर में शानदार गोल करके भारत को 5-0 से आगे कर दिया. मैच में पूरी तरह से भारत ही था और ऐसा लग रहा है कि खेल खत्म होने से पहले टीम का स्कोर दोहरे अंक में होगा.
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: भारत को लगा चौथा झटका, जायसवाल शतक बनाकर पवेलियन लौटे.
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: नेपाल के खिलाफ यशस्वी ने 48 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक
Asian Games Live: ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी ने महिलाओं के कंपाउंड व्यक्तिगत सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी की, जिससे एशियाई खेलों में तीरंदाजी में भारत का पदक पक्का हो गया.
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: भारत को लगा तीसरा झटका, जितेश शर्मा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका, तिलक वर्मा 2 रन बनाकर आउट
IND vs Nep Asian Games Live: यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल के खिलाफ एशियाई गेम्स में अर्धशतक जड़ दिया है.
IND vs Nep Asian Games Live: भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल क्रीज़ पर, नेपाल की नजरें विकेट पर