Asian Games 2023 Day 5: हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के पांचवें दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन झारी रहा. निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, तो वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया. घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाला ने पहला पदक जीता, तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित कर दिया. टेनिस में ही रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक सुनिश्चित किया. स्कवॉश टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चत कर दिया. भारत ने हॉकी में जापान को मात दी, तो फुटबॉल में उसका अभियान खत्म हो गया. पांचवें दिन की समाप्ति के बाद भारत छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य के साथ कुल 25 पदक बटोरकर फिलहाल पांचवें नंबर पर है
(मेडल टैली)
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 28
स्क्वैश: महिला टीम इवेंट में मलेशिया से हार के बावजूद भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अब हॉन्ग कॉन्ग से होगा. बता दें कि अब स्क्वैश में भारत के लिए मेडल पक्का जरूर हो गया
निशानेबाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई , सरबजोत पोडियम फिनिश से चूक गए, वह चौथे स्थान पर रहे. गोल्ड मेडल की दौड़ में वियतनाम, चीन और साउथ कोरिया हैं.
सरबजोत (580) और अर्जुन (578) क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए, जो आज सुबह 9 बजे शुरू होगी.