Asian Games 2023, September 26: हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. और यह सोना आया घुड़सवारी के ड्रेसेज वर्ग में. भारत के लिहाज से यह ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस इवेंट में भारत ने चीन, हांगकांग को पछाड़ते हुए 41 साल बाद पदक जीता. भारतीय चौकड़ी सुदिप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, ह्रदय विपुल छेड़ा और अंशु अंग्रवाल ने कुल 202.205 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
इससे पहले नेहा ठाकुर ने भारत का दिन का खाता खुलते हुए नौकायन में रजत पदक जीता, तो इबाद ने इसी खेल में कांस्य पदक जीता. निशानेबाज तीसरे दिन कमाल नहीं कर सके और 10 मी. एयर रायफल मिक्स्ड कैटेगिरी में निराशा हाथ लगी, तो फेंसिंग में स्टार खिलाड़ी भवानी देवी 7-15 से हार गईं. वहीं, हॉकी टीम का तूफान जारी है और उसने सिंगापुर को 16-1 से रौंद दिया. वॉलीबॉल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत 3-0 से हार गया, तो मिक्स्ड टेनिस में अंकिता और युकी भांबरी ने 2-0 से पाकिस्तान को हराकर संतुलन कायम करने की कोशिश की. कुल मिलाकर तीसरे दिन की समाप्ति के बाद भारत के पदकों की संख्या 14 हो गई है. इसमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 ृकांस्य पदक शामिल हैं और समापन पर भारत सातवीं पायदान पर है.
मेडल टैली || एशियन गेम्स अपडेट ||
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 26 action straight from Hangzhou:
Asian Games 2023 Live: भारत ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी टीम ड्रेसेज में जीता स्वर्ण पदक
Asian Games 2023: भारत की नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में लड़कियों की डिंगी पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में रजत पदक जीता. सेलिंग (नौकायन) मेें नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक जीती. नौकायान में भारत के लिए ये पहला पदक है.
Asian Games Live Update: भवानी देवी ने महिलाओं की सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंचने के लिए थाईलैंड की टोनखाव फोकेव को 15-9 से हराया. वह भारत के लिए पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं.
Asian Games 2023, September 26: हरमनप्रीत के चार गोल और मनदीप के हैट्रिक की बदौलत भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत ने दागा एक और गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 16-1 की बढ़त.
Asian Games Live Updates: भारत ने दागा एक और गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 15-1 की बढ़त.
Asian Games Live Updates: भारत के खिलाफ चौथे क्वार्टर में सिंगापुर ने दागा अपना पहला गोल.
Asian Games Live Updates: एक मिनट के अंदर भारत ने दागे तीन गोल, चौथे क्वार्टर में अब तक हासिल की 14-0 की बढ़त.
Asian Games Live Update: राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भवानी देवी का सामना थाईलैंड की टोनखाव फोकाउ से भारतीय समयानुसार सुबह 8:05 बजे होगा.
Asian Games Live Updates: भारत ने दागा एक और गोल, तीसरे क्वार्टर में अब तक हासिल की 11-0 की बढ़त
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत का आठवां गोल. पेनल्टी कार्नर को लगातार गोल में बदल रही है भारतीय टीम, तीसरे क्वार्टर में अब तक 8-0 की बढ़त.
Asian Games Live Updates: सिंगापुर के खिलाफ भारत का सातवां गोल.
Asian Games Live Updates: भवानी देवी ने पूल 4 में अजेय रहने के लिए बांग्लादेश की रोकसाना खातून को 5-1 से हराया, आज 16वें राउंड में सीधे प्रतिस्पर्धा करेंगी.
Asian Games Live Update: हॉफ टाइम तक भारत को 6-0 की बढ़त.
Asian Games Live Updates: भारत के तरफ से मनप्रीत सिंह ने दागा एक और गोल.
Asian Games Live Updates: भवानी देवी की लगातार चौथी जीत है, उज़्बेक फ़ेंसर ज़ैनब डेइबेकोवा को 5-1 से हराया.
Asian Games Live Updates: भवानी देवी ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है और इस बार, उन्होंने ग्रुप चरण में अपने तीसरे मुकाबले में कज़ाख फ़ेंसर करीना डोस्पे को हरा दिया है.
Asian Games Live Updates: भारत का चौथा गोल. भारत सिंगापुर के खिलाफ 4-0 से आगे.
Asian Games Live Updates: भारत का तीसरा गोल. भारत सिंगापुर के खिलाफ 3-0 से आगे है, दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के लिए अच्छा चल रहा.
Asian Games Live Updates: भवानी देवी अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में सऊदी अरब के अलहम्मद के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल की.
Asian Games Live Updates: भारत ने अपने पिछले मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था, क्या आज सिंगापुर के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा? पहले क्वाटर का मुकाबला जारी है.
Asian Games Hockey Live Updates: भारत बनाम सिंगापुर के बीच जारी है मुकाबला.
Asian Games Live Updates : हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों का दूसरा दिन भारत के लिए तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रहा. और सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए.