Asian Games 2023, 100 Medals: भारत ने रचा इतिहास, जानिए किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा पदक, देखें पूरी लिस्ट

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में इतिहास रच दिया है. भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ पदक पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए 100वां पदक महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को हराकर जीता. भारत ने इससे पहले कभी भी एशियाड में 100 पदक नहीं जीते थे.

विज्ञापन
Read Time: 41 mins

भारत ने एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में इतिहास रच दिया है. भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ पदक पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए 100वां पदक महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को हराकर जीता. भारत ने इससे पहले कभी भी एशियाड में 100 पदक नहीं जीते थे. साल 1951 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने टूर्नामेंट में 100 पदक जीते हैं. भारत के लिए इस बार तीरंदाजी, शूटिंग और एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार इन्हीं खेलों ने भारत को सबसे अधिक मेडल दिलाए हैं. भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड अपने नाम किए है. भारत ने इससे पहले 22 गोल्ड अपने नाम किए थे. घुड़सवारी में भी भारत ने 42 साल बाद पदक अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय टीम ने बैडमिंटन में भी ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. शूटिंग, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम: मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता. उन्होंने 1886 का कुल स्कोर बनाया.

2. रोइंग, पुरुष डबल्स स्कल्स: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने लाइटवेट पुरुष डबल्स स्कल्स में 6:28.18 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता.

Advertisement

3. रोइंग, पुरुष जोड़ी: लेख राम और बाबू लाल यादव की जोड़ी ने 6:50.41 के समय के साथ कांस्य पदक जीतकर भारत को तीसरा स्थान दिलाया.

Advertisement

4. रोइंग, पुरुष आठ: रोइंग में पदक की दौड़ जारी रखते हुए, भारत ने इस बार पुरुष आठ स्पर्धा में एक और रजत पदक जीता.

Advertisement

5. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत: रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में 230.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

Advertisement

6. निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम: दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रंक्ष पाटिल और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने भारत को 2023 एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. 1893.7 अंकों के संचयी स्कोर के साथ, उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक टीम के मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

7. रोइंग, मेन्स कॉक्सलेस फोर: जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित और आशीष कुमार की चौकड़ी ने मेन्स फोर इवेंट में 6:10.81 के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य जीता.

8. रोइंग, पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स: भारत ने रोइंग में कांस्य पदक जीता. सतनाम, परमिंदर, जकार और सुखमीत की चौकड़ी फाइनल में 6:08.61 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही.

9. निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत: निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

10. निशानेबाजी, पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम: आदर्श सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर के साथ इस स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक जीता.

11. भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर भारत को महिला क्रिकेट में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक दिलाया.

12. नौकायन, गर्ल्स डिंगी: नाविक नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी - आईएलसीए 4 श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया. यह 2023 एशियाई खेलों में नौकायन में देश का पहला पदक था.

13. सेलिंग, पुरुष विंडसर्फर आरएस:एक्स: इबाद अली ने 2023 एशियाई खेलों में सर्फिंग में भारत को अपना दूसरा पदक दिलाया. वह पुरुषों की विंडसर्फर आरएस:एक्स स्पर्धा में 52 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक स्थान पर रहे.

14. घुड़सवारी, टीम ड्रेसेज: अनूष अग्रवाल, हृदय विपुल छेड़ा, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृति सिंह की चौकड़ी ने भारत को घुड़सवारी टीम स्पर्धा में 41 साल में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 209.205 के समय के साथ पोडियम पर टॉप पर फिनिश किया.

15. निशानेबाजी, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम: आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया. उनका कुल स्कोर 1764 था.

16. निशानेबाजी, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान की त्रिशूल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1759 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

17. शूटिंग, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल: आशी चौकसे ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में 451.9 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

18. शूटिंग, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल: 469.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ, सिफ्त कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. पिछला रिकॉर्ड ग्रेट ब्रिटेन के सियोनैड मैकिन्टोश द्वारा 467 का था, जो इस साल बाकू में बनाया गया था.

19. शूटिंग, पुरुष स्कीट टीम: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत की तिकड़ी ने पुरुषों की स्कीट शूटिंग टीम स्पर्धा में 355 के कुल अंक के साथ भारत को कांस्य पदक दिलाया.

20. नौकायन, पुरुषों की आईएलसीए 7 स्पर्धा: विष्णु सरवनन ने नौकायन में 34 के स्कोर के साथ भारत को कांस्य पदक दिलाया.

21. निशानेबाजी, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत: भारत की ईशा सिंह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में 34 के स्कोर के साथ चीन की विजेता से 4 अंक पीछे रहकर दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहीं.

22. शूटिंग, पुरुष स्कीट व्यक्तिगत: भारत के अनंतजीत सिंह नरूका ने पुरुष स्कीट व्यक्तिगत फाइनल में 58/60 का स्कोर करके रजत पदक जीता. वह कुवैत के शूटर से हार गए जिन्होंने परफेक्ट 60/60 शूटिंग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

23. वुशु, महिला 60 किग्रा: वुशु, 60 किग्रा वर्ग में भारत को रजत पदक सुनिश्चित करने के बाद, रोशिबिना देवी फाइनल में चीनी प्रतिद्वंद्वी से हारकर मायावी स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सकीं.

24. निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम: एशियाई खेलों में निशानेबाजों की शानदार यात्रा को जारी रखते हुए, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल की तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

25. घुड़सवारी, घुड़सवारी ड्रेसेज व्यक्तिगत: भारत के अनुश अग्रवाल ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह घुड़सवारी व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए.

26. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम: ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू की तिकड़ी ने 1731 के अंतिम स्कोर के साथ रजत पदक जीता.

27. निशानेबाजी, पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के त्रिशूल स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में 1769 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.

28. टेनिस, पुरुष युगल: पुरुष युगल फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से हराया. वे रजत पदक के साथ बाहर हुए.

29. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत: भारत की पलक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में एशियाई खेलों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. उनका कुल स्कोर 242.1 रहा.

30. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत: भारत की ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में रजत पदक हासिल किया. उनका कुल स्कोर 239.7 रहा.

31. स्क्वैश, महिला टीम: तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह की तिकड़ी महिला टीम सेमीफाइनल में हार गई और कांस्य पदक अपने नाम किया.

32. निशानेबाजी, पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत: भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल में एक और रजत पदक जीता. उनका कुल स्कोर 459.7 था, जो स्वर्ण पदक विजेता से 0.9 पीछे था.

33. एथलेटिक्स, महिला वर्ग: शॉट-पुटर किरण बलियान ने 17.36 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। एशियाई खेल 2023 में यह भारत का पहला एथलेटिक्स पदक भी है.

34. शूटिंग, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत पदक अपने नाम किया.

35. टेनिस, मिश्रित युगल फाइनल: रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे पर 2-6, 6-3, 10-4 से जीत के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता.

36. स्क्वैश, पुरुष टीम फाइनल: अभय सिंह, सौरव घोषाल और महेश मनगांवकर ने फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान को 2-1 से हराने में मदद की. हरिंदरपाल सिंह संधू भी टीम में थे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके.

37. एथलेटिक्स, पुरुषों की 10000 मीटर दौड़: भारत के लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार ने 28:15.38 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ रजत पदक जीता.

38. एथलेटिक्स, पुरुषों की 10000 मीटर दौड़: भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने 28:17.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता.

39. गोल्फ, महिला व्यक्तिगत: भारत की अदिति अशोक ने रजत पदक जीता. उन्होंने 17 अंडर के स्कोर के साथ प्रतियोगिता समाप्त की.

40. निशानेबाजी, महिला ट्रैप टीम: भारत की महिला ट्रैप टीम, जिसमें राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक शामिल थीं, ने 337 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता.

41. निशानेबाजी, पुरुष ट्रैप टीम: जोरावर सिंह, किनान डेरियस चेनाई और पृथ्वीराज टोंडिमन की भारत की पुरुष ट्रैप टीम ने एशियाई खेलों के रिकॉर्ड 361 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

42. शूटिंग, पुरुष ट्रैप व्यक्तिगत: भारत के किनान डेरियस चेनाई ने पुरुष ट्रैप-50 व्यक्तिगत फाइनल में 32/40 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.

43. एथलेटिक्स, पुरुष शॉट पुट फाइनल: भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने पुरुषों के शॉट पुट फाइनल में 20.36 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता.

44. एथलेटिक्स, 3000 मीटर पुरुष स्टीपलचेज़ फ़ाइनल: भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर पुरुष स्टीपलचेज़ फ़ाइनल में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 8:19:50 का समय रिकॉर्ड किया.

45. बॉक्सिंग, महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल: निखत जरीन महिला 50 किग्रा बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर कांस्य पदक के साथ बाहर हो गईं.

46. ​​एथलेटिक्स, महिला 1500 मीटर: हरमिलन बैंस ने 4:12.74 के समय के साथ दौड़ पूरी कर भारत के लिए रजत पदक जीता.

47. एथलेटिक्स, पुरुष 1500 मीटर: अजय कुमार सरोज ने 3:38.94 के समय के साथ रजत पदक जीता.

48. एथलेटिक्स, पुरुष 1500 मीटर: जिन्सन जॉनसन ने 3:39.74 का समय लेकर कांस्य पदक जीता.

49. लंबी कूद: मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की स्पर्धा में 8.19 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ रजत पदक जीता.

50. महिला हेप्टाथलॉन: नंदिनी अगासरा ने कांस्य पदक जीता है. वह कुल मिलाकर 5712 अंकों के साथ समाप्त हुई, जो उसका नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है.

51. महिला डिस्कस थ्रो: भारत की सीमा पुनिया ने 58.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

52. महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़: इस स्पर्धा में ज्योति याराजी का कांस्य पदक चीन की खिलाड़ी, जो दूसरे स्थान पर रही, को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रजत में बदल दिया गया.

53. बैडमिंटन, पुरुष टीम स्पर्धा: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में चीन से हारकर रजत पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

54. रोलर स्केटिंग, महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले: भारत के लिए दिन का पहला पदक अर्जित करते हुए, महिला रोलर स्केटिंग टीम ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले स्पर्धा में 4:34.861 के साथ कांस्य पदक जीता.

55. रोलर स्केटिंग, पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले: महिला रोलर स्केटिंग टीम ने पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले स्पर्धा में 4:10.128 के साथ कांस्य पदक जीता.

56. टेबल टेनिस, महिला युगल: भारत की सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी महिला युगल सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया से हार गईं, फिर भी उन्होंने महिला युगल स्पर्धा में देश के लिए पहला टेबल टेनिस पदक (कांस्य) जीतकर इतिहास रच दिया.

57. एथलेटिक्स, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़: भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में 9:27.63 सेकंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया.

58. एथलेटिक्स, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़: भारत की प्रीति लांबा ने उसी दौड़ में 9:43.32 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय लेते हुए कांस्य पदक जीतकर पोडियम पर स्थान हासिल किया.

59. एथलेटिक्स, महिलाओं की लंबी कूद: एन्सी सोजन एडापिल्ली ने महिलाओं की लंबी कूद में रजत पदक जीता. उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 6.63 मीटर दर्ज किया.

60. एथलेटिक्स, मिश्रित टीम रिले: श्रीलंकाई टीम को लेन उल्लंघन के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत ने 4x400 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में रजत पदक जीता. प्रारंभ में, भारत ने तीसरे स्थान पर रहा था.

61. कैनो, पुरुष डबल 1000 मीटर: भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी 3:53.329 के समय के साथ समाप्त हुई.

62. मुक्केबाजी, महिला 54 किग्रा: 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता प्रीति को महिलाओं के 54 किग्रा सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

63. एथलेटिक्स, महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़: विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.68 के समय के साथ कांस्य पदक जीता.

64. एथलेटिक्स, पुरुषों की ट्रिपल जंप: भारत के प्रवीण चित्रवेल ने एशियाई खेलों 2023 में पुरुषों की ट्रिपल जंप में 16.68 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता.

65. एथलेटिक्स, महिला 5000 मीटर: भारत की पारुल चौधरी ने 15:14.75 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.

66. एथलेटिक्स, पुरुष 800 मीटर: मोहम्मद अफसल ने 1:48.43 के समय के साथ रजत पदक जीता.

67. एथलेटिक्स, डेकाथलॉन: तेजस्विन शंकर ने 7666 अंकों के साथ रजत पदक जीता.

68. एथलेटिक्स, भाला फेंक: अन्नू रानी ने 62.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

69. मुक्केबाजी, पुरुष +92 किग्रा: पुरुषों के +92 किग्रा सेमीफाइनल में नरेंद्र कजाकिस्तान के मुक्केबाज कामशीबेक कुंकाबायेव से हार गए और कांस्य के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

70. एथलेटिक्स, रेस वॉक: भारत के राम बाबू और मंजू रानी ने मिश्रित टीम 35 किमी रेस वॉक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया.

71. तीरंदाजी, मिश्रित युगल: भारत के ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 159-158 से हराकर 2023 एशियाई खेलों में तीरंदाजी का पहला स्वर्ण पदक जीता.

72. स्क्वैश, मिश्रित युगल: भारत के अनाहत सिंह, अभय सिंह स्क्वैश मिश्रित युगल सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ हार गए और कांस्य पदक से बाहर हो गए.

73. मुक्केबाजी, महिला 57 किग्रा: भारतीय मुक्केबाज परवीन हुडा महिलाओं की 54-57 किग्रा महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

74. मुक्केबाजी, महिला 75 किग्रा: महिलाओं के 75 किग्रा फाइनल में लवलीना बोरगोहेन चीन की कियान ली से हार गईं और रजत पदक के साथ बाहर हो गईं.

75. सुनील कुमार, ग्रीको-रोमन कुश्ती: सुनील कुमार ने 13 साल में एशियाई खेलों में भारत का पहला ग्रीको रोमन पदक जीता, 87 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.

76. महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीम: विथ्या रामराज, ऐश्वर्या मिश्रा, प्राची और सुभा वेंकटेशन की भारतीय महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीम ने चल रहे 19वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.

77. अविनाश साबले, पुरुषों की 5000 मीटर: अविनाश साबले ने पुरुषों की 5000 मीटर में रजत पदक जीता, जो 19वें एशियाई खेलों में उनका दूसरा पदक था.

78. हरमिलन बैंस, महिलाओं की 800 मीटर: महिलाओं की 800 मीटर फाइनल में दूसरे स्थान पर रहने के बाद हरमिलन बैंस ने एथलेटिक्स में एक और रजत पदक जीता.

79. नीरज चोपड़ा, पुरुषों की भाला फेंक: नीरज चोपड़ा ने एशियाई खेलों में उम्मीदों पर खरा उतरते हुए स्वर्ण पदक जीता.

80. किशोर जेना, पुरुषों की भाला फेंक: किशोर कुमार जेना ने रजत पदक जीता.

81. पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम: अनस मुहम्मद याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने एशियाई खेलों में भारत के लिए 18वां स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.

82. तीरंदाजी, महिला कंपाउंड टीम: ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनी कौर की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे ट्राइडेंट को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत ने स्वर्ण पदक मैच में अपने विरोधियों पर 130-129 से जीत हासिल की.

83. स्क्वैश, मिश्रित युगल: दीपिका पल्लीकल, हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने मिश्रित युगल स्क्वैश फाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

84. तीरंदाजी, पुरुष कंपाउंड टीम: ओजस प्रवीण देवतले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान जावकर की भारतीय तीरंदाजी कंपाउंड पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक पक्का किया. ओजस, अभिषेक और प्रथमेश की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर सोना पक्का किया.

85. स्क्वैश, पुरुष एकल: सौरव घोषाल को पुरुष एकल में रजत पदक मिला, क्योंकि भारतीय स्क्वैश खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया.

86. कुश्ती, महिला कुश्ती: किशोर सनसनी एंटीम पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बोलोरतुया बैट-ओचिर को 3-1 से हराकर महिलाओं की कुश्ती 53 किग्रा में कांस्य पदक जीता.

87. तीरंदाजी, महिला रिकर्व टीम: भारत की अंकिता भक्त, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने रिकर्व तीरंदाजी महिला टीम स्पर्धा में वियतनाम को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता.

88. बैडमिंटन, पुरुष एकल: भारत के एचएस प्रणय पुरुष एकल सेमीफाइनल में ली शिफेंग से हार गए और कांस्य पदक के साथ बाहर हो गए.

89. सेपक टकरा, महिला टीम: भारतीय महिला रेगु टीम ने थाईलैंड से हारने के बाद सेपकटाक्रा में कांस्य पदक जीता। एशियाई खेलों के इतिहास में खेल के महिला वर्ग में यह भारत का पहला पदक था.

90. तीरंदाजी, पुरुष टीम रिकर्व: अतानु, धीरज और तुषार की तिकड़ी ने पुरुष टीम रिकर्व में रजत पदक जीता, क्योंकि भारत फाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गया.

91. हॉकी, पुरुष टीम: भारत ने गत चैंपियन जापान को 5-1 से हराकर हांगझू में पुरुष हॉकी का स्वर्ण पदक जीता और अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

92. ब्रिज, पुरुष टीम: भारतीय पुरुष टीम हांगकांग के खिलाफ अंतिम बाधा पर लड़खड़ा गई, और ब्रिज प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

93. कुश्ती, पुरुषों की फ्रीस्टाइल: पुरुषों की कुश्ती 57 किलोग्राम वर्ग में भारत के अमन ने चीन के लियू मिंगु को हराकर कांस्य पदक जीता.

94. कुश्ती, महिला फ्रीस्टाइल: महिलाओं की 76 किलोग्राम कुश्ती में भारत की किरण ने मंगोलिया की अरियुंजरगल गनबत को हराकर कांस्य पदक जीता.

95. कुश्ती, महिला फ्रीस्टाइल: एशियाई खेलों की महिलाओं की 62 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की सोनम ने चीन की जिया लॉन्ग को हराया और कांस्य पदक जीता.

91. हॉकी, पुरुष टीम: भारत ने गत चैंपियन जापान को 5-1 से हराकर हांगझू में पुरुष हॉकी का स्वर्ण पदक जीता और अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

92. ब्रिज, पुरुष टीम: भारतीय पुरुष टीम हांगकांग के खिलाफ अंतिम बाधा पर लड़खड़ा गई, और ब्रिज प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

93. कुश्ती, पुरुषों की फ्रीस्टाइल: पुरुषों की कुश्ती 57 किलोग्राम वर्ग में भारत के अमन ने चीन के लियू मिंगु को हराकर कांस्य पदक जीता.

94. कुश्ती, महिला फ्रीस्टाइल: महिलाओं की 76 किलोग्राम कुश्ती में भारत की किरण ने मंगोलिया की अरियुंजरगल गनबत को हराकर कांस्य पदक जीता.

95. कुश्ती, महिला फ्रीस्टाइल: एशियाई खेलों की महिलाओं की 62 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की सोनम ने चीन की जिया लॉन्ग को हराया और कांस्य पदक जीता.

96. भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

97. तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं के कंपाउंड फाइनल में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

98. ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता    

99.  एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में  अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

100. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता 100वां स्वर्ण पदक.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: उग्र भीड़ ने कैसे और कहां से किया Police पर हमला, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article