भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल में जैसे ही चीनी ताइपै को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वैसे ही भारत ने इतिहास रच दिया. भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार 100 पदकों के आंकड़े को छुआ है. भारत ने 19वें संस्करण में कबड्डी के गोल्ड आने पर, स्वर्ण 25, 35 रजत, 40 कांस्य पदक जीते हैं. 1951 में एशियाई खेल की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से लेकर अब तक भारत ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस मेगा इवेंट के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया है और भारत ने एशियाई खेलों की स्थापना में एक अभिन्न भूमिका निभाई थी और यहां तक कि नई दिल्ली में उद्घाटन संस्करण की मेजबानी भी की. एशियाई खेलों की शुरुआत 1951 में हुई थी और टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भारत ने 51 पदक जीते थे, जिसमें 15 स्वर्ण, 16 रजत और 20 कांस्य थे. भारत पदक तालिका में, जापान (60 पदक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा था. यह महाद्वीपीय खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
भारत को एशियन गेम्स के इतिहास का पहला मेडल तैराक सचिन नाग ने दिलाया था जब उन्होंने नई दिल्ली 1951 में 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उसी साल, रोशन मिस्त्री एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं जब उन्होंने 1951 एशियाई खेलों में 100 मीटर स्प्रिंट में रजत पदक जीता. तब से, भारत ने एशियाई खेलों में 672 पदक जीते हैं, जिनमें 155 स्वर्ण, 201 रजत और 316 कांस्य शामिल हैं. हालांकि, इस साल भारत ने अपने सभी प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है और खेलों के इतिहास में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
जानिए किस संस्करण में आए कितने मेडल
# भारत ने नई दिल्ली 1951 में 15 गोल्ड, 16 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 51 पदक जीते थे. भारत तालिका में दूसरे स्थान पर रहा.
# भारत ने इसके बाद मनीला में 1954 में हुए खेलों में 17 मेडल जीते थे और वो तालिका में पांचवे स्थान पर रहा था. भारत ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक जीते थे.
# टोक्यो में 1958 में तीसरे खेलों के तीसरे संस्करण में भारत ने 5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 पदक जीते थे और तालिका में 7वें स्थान पर रहा था.
# जकार्ता में इसके बाद 1962 में भारत ने 10 स्वर्ण, 18 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किए थे. भारत के कुल 33 मेडल थे और वो तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था.
# 1966 में बैंकॉक में हुए खेलों में भारत ने 7 गोल्ड, 3 सिल्वर, 11 ब्रॉन्ज समेत कुल 21 पदक जीते थे और तालिका में 5 स्थान पर रहा था.
# बैंकॉक में ही 1970 में हुए खेलों में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज समेत कुल 25 मेडल जीते थे और रैंकिंग में 5वें स्थान पर रहा था.
# तेहरान में 1974 में हुए खेलों में भारत ने 4 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य समेत कुल 28 पदक जीते थे और तालिका में 7वें स्थान पर रहा था.
# बैंकॉक में इसके बाद 1978 में खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत ने 11 स्वर्ण, 11 रजत और 6 कांस्य समेत कुल 28 पदक जीते थे और वो तालिका में 6वें स्थान पर रहा था.
# नई दिल्ली में 1982 में खेलों का आयोजन हुआ था. इस दौरान भारत ने 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज समेत कुल 57 पदक जीते थे और 5वें स्थान पर रहा था.
# सियोल में 1986 में खेलों का आयोजन हुआ था जिसमें भारत ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर, 23 कांस्य समेत कुल 37 मेडल जीते थे और तालिका में 5वें स्थान पर रहा था.
# बीजिंग में 1990 में खेलों का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत ने 1 स्वर्ण, 8 रजत, 14 कांस्य समेत कुल 23 पदक जीते थे और 11वें स्थान पर रहा था.
# हिरोशिमा में 1994 में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था. इस दौरान भारत ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज समेत कुल 23 पदक जीते थे और 8वें स्थान पर रहा था.
# बैंकॉक में 1998 में हुए खेलों में भारत ने 7 गोल्ड, 11 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज समेत कुल 35 पदक जीते थे और 9वें स्थान पर रहा था.
# बुसान में 2002 में खेलों का आयोजन हुआ था और इस दौरान भारत ने 11 गोल्ड, 12 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज जीते थे और 36 पदकों के साथ तालिका में 7वें स्थान पर रहा था.
# दोहा में भारत ने 2006 में हुए खेलों में 10 गोल्ड, 17 सिल्वर, 26 ब्रॉन्ज समेत कुल 53 पदक जीते थे और 8वें स्थान पर रहा था.
# गुआंगज़ौ में 2010 में हुए खेलों में भारत ने 14 गोल्ड, 17 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज समेत कुल 65 पदक जीते थे और तालिका में 6वें स्थान पर रहा था.
# इंचियोन में हुए 2014 में खेलों का आयोजन हुआ था. इस दौरान भारत ने 11 गोल्ड, 10 सिल्वर, 36 ब्रॉन्ज, समेत कुल 57 पदक जीते थे और 8वें स्थान पर रहा था.
# 2018 में जकार्ता में भारत एशियाई खेलों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण, 23 रजत, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक जीते थे और 8वें स्थान पर रहा था.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारत के 100 मेडल पूरे, किसे खेल में जीते कितने मेडल, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: एशियाई खेलों में भारत ने पहली बार 100 मेडल जीतकर रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई