Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 9 साल बाद मिला गोल्ड, पेरिस ओलंपिक का मिला टिकट

Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 9 साल बाद मिला गोल्ड, पेरिस ओलंपिक का मिला टिकट

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हॉकी टीम ने रचा इतिहास

Asian Games 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम (India men's team) ने गत चैम्पियन जापान को एकतरफा फाइनल में 5 . 1 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता और पेरिस ओलंपिक के लिये भी क्वालीफाई कर लिया. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने नौ साल बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है । भारत के लिये हरमनप्रीत सिंह (32वां और 59वां मिनट ), अभिषेक ( 48वां मिनट), अमित रोहिदास ( 36वां ) और मनप्रीत सिंह ( 25वां ) ने गोल किये । जापान के लिये एकमात्र गोल एस तनाका ने 51वें मिनट में दागा. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया । भारत को 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास की फ्लिक सीधे जापान के गोलकीपर के सामने गई. दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने लगातार हमले बोले जिसका फायदा तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन इस बार भी रोहिदास निशाना चूक गए . 

Advertisement

भारत का खाता 25वें मिनट में मनप्रीत ने खोला, ललित उपाध्याय सर्कल के भीतर गेंद लेकर गए और नीलाकांता शर्मा को सौंपी जिन्होंने सर्कल पर खड़े मनप्रीत को गेंद थमाई और उन्होंने सटीक निशाना साधकर गेंद गोल के भीतर डाल दी. मैदानी अंपायर ने उछाल के कारण गोल अमान्य करार दिया लेकिन भारत ने वीडियो रेफरल लिया और फैसला भारतीय टीम के पक्ष में रहा . भारत ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागे, हरमनप्रीत ने 32वें मिनट में और रोहिदास ने चार मिनट बाद ये गोल किये . चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने तीसरे मिनट में और हूटर से एक मिनट पहले हरमनप्रीत ने गोल करके भारत की शानदार जीत तय कर दी .

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में किए हमले; Kursk में यूक्रेन के हमले में 4 की मौत
Topics mentioned in this article