"पाकिस्तान का एक और बाप", सुनील छेत्री ने जड़ी हैट्रिक, तो फनी मीम्स से पटा सोशल मीडिया

भारत ने बुधवार को सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान को मात दी, तो फैंस को मनपसंद खुराक मिल गयी

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से धो दिया. और इस जीत में स्टार रहे कप्तान सुनील छेत्री, जिन्होंने बेहतरीन हैट्रिक जड़ी. भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से मात दी. और इसमें छेत्री के किए तीन में से दो गोल पेनल्टी शूटआउट से आए. सुनील ने पहला गोल तब किया था, जब पाकिस्तानी गोलची ने एक बड़ी गलती की. और छेत्री ने इसे भुनाते हुए शानदार गो किया. भारतीय टीम की हौसलाअफजायी के लिए स्टेडियम ठसाठस दर्शकों से भरा रहा. इसका साफ असर खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर देखने को मिला. और भारत की जीत का असर स्टेडियम ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरे जोश के साथ देखने को मिला. जीत के बाद फैंस ने सुनील छेत्री को जमकर सराहा. और सोशल मीडिया पर एक से भड़कर एक रचनात्मक मीम्स की बाढ़ आ गयी.

SAFF Championship 2023: सुनिल छेत्री की Hat-Trick से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

भारत-पाकिस्तान मैच में बवाल; भारतीय कोच से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, रेफरी ने लिया कड़ा फैसला

यह देखिए आप

एक और देखिए

ऐसे पाकिस्तानी गोलची को बेवकूफ बनाया सुनील ने

सही है, फैक्ट है

Advertisement

शिकायत तो वाजिब है

Advertisement

भारतीय फैंस की मनोदशा कुछ ऐसी ही थी

Advertisement

भावनाएं एकदम उबाल पर हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh Fake Doctor News: NDTV की Exclusive पड़ताल में 'डॉ डेथ' के खिलाफ हुए कई चुकाने वाले खुलासे
Topics mentioned in this article