Aman Sehrawat Created History: पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना 6वां मेडल प्राप्त हो गया है. इस बार देश को ब्रांज रेसलिंग से आई है. बीते कल (9 अगस्त) हरियाणा के लाल अमन सहरावत ने 57 किग्रा केटेगिरी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 के बड़े अंतर से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की. मैच के बाद हमारे संवाददाता ने उनके साथ खास बातचीत की. एनडीटीवी के साथ हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया.
बातचीत के दौरान हमारे संवाददाता से 21 वर्षीय युवा रेसलर ने अगली बार गोल्ड मेडल लाने का भी वादा किया. जाते-जाते उन्होंने एक बेहद दिलचस्प बात की. उन्होंने हमारे संवाददाता से हुई पिछली बातचीत को याद दिलाते हुए कहा, ''मैंने आपको अखाड़े में कहा था कि मेडल लेकर आऊंगा.''
अमन की बात सुनकर हमारे संवाददाता ने कहा इस अनुभव को कैमरे के सामने पूरे देश के साथ साझा कीजिए. इसपर युवा स्टार ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, ''अखाड़े में आए थे आप. मैंने उस दिन आपसे कहा था. वहीं ओलंपिक में मिलेंगे, तो आज मिल गई.''
इसपर हमारे संवाददाता ने कहा, ''जी हां इन्होने उस दिन मुझसे वादा किया था कि वह ओलंपिक में मेडल लेकर आएंगे.'' हमारे संवाददाता ने कहा अब हम आपसे 2028 में भी मेडल चाहते हैं. इसका भी वादा कर दीजिए. इसपर युवा स्टार ने वादा करते हुए कहा, ''28 ओलंपिक में गोल्ड लेकर आएंगे.''
बता दें अमन के ब्रांज के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है. देश को टूर्नामेंट में अबतक कुल 5 ब्रांज और 1 सिल्वर प्राप्त हुए हैं. बीते कल कुश्ती से अमन ने देश को पहली सफलता दिलाई है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: कुश्ती में देश को ब्रॉन्ज दिलाने वाले हरियाणा के छोरे अमन का भोलापन दिल जीत लेगा