AFC Asian Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराया, सुनील छेत्री और अब्दुल समद चमके 

पिछले मैच में कंबोडिया को हराने के बाद एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर में भारत की ये दूसरी जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराया
नई दिल्ली:

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri ) के शानदार गोल और इंजरी टाइम में सलाह अब्दुल समद (Sahal Abdul Samad) के गोल की बदौलत भारत ने कोलकाता में शनिवार को एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर मैच में अफगानिस्तान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत ने भारत को उसके ग्रुप में क्वालिफायर की दौड़ में बनाए रखने में मदद की. साल 2019 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट (AFC Asian Cup) में लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने का प्रयास कर रही है. एशियाई कप में भारत अब सिर्फ चार बार पहुंचा है. छेत्री ने 86 मिनट तक बाहर रहने के बाद 20 यार्ड की दूरी से एक फ्री किक के जरिए अफगानिस्तान के गोलकीपर को चकमा दिया. 

यह भी पढ़ें: FIH Pro League: भारत ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को हराया, गोलकीपर पी आर श्रीजेश रहे जीत के हीरो

ये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारतीय सुपरस्टार का 83वां  गोल था. इससे के साथ वो दूसरे नंबर पर मौजूद अर्जेंटीना के प्रतिभाशाली लियोनेल मेस्सी के और करीब पहुंच गए.

Advertisement

अफगानिस्तान ने दो मिनट में ही वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. ज़ुबैर अमीरी ने एक शानदार हैडर के जरिए 88 मिनट पर गोल दागा. भारतीय डिफेंडरों की कमजोर मार्किंग ने भी इसमें उनकी मदद की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच 1-1 से बराबरी पर जाता दिख रहा था लेकिन फिर अब्दुल समद की अलग योजनाएं थी. आशिक कुरुनियन  के शानदार पास के समद ने अपने लिए जगह बनाते हुए अफगानिस्तान के गोलकीपर के पीछे गोल डाल दिया. इस गोल के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.

भारत ने मैच में आक्रामकता के साथ गोल के कई मौके बनाए. खासकर आशिक का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा, जिन्होंने अफगानिस्तानी डिफेंडरों को परेशान कर रखा था.

मैच में ज्यादातर समय भारत ने दबाव बनाकर रखा और आखिर में जीत के साथ इसका अंत किया. 

यह भी पढ़ें: CWC 2022: निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन के साथ इन मुक्केबाजों ने भारतीय टीम में जगह बनाई

भारत ने अपने पिछले मैच में कंबोडिया को 2-0 से हराया था. जबकि अफगानिस्तान को हांगकांग के हाथों शिकस्त मिली थी.

भारतीय टीम अपना अगला और क्वालिफायर्स का आखिरी मैच 14 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Delhi Capitals के हारते ही GT, RCB, PBKS को मिला Playoffs का Ticket
Topics mentioned in this article