नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वैगनआर ने बुजुर्ग दंपती को रौंदा, महिला की मौत, पति घायल

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में पास के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका पति ओमप्रकाश उर्फ ओमी गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने लापरवाही से चलाते हुए फुटपाथ किनारे पैदल चल रहे बुजुर्ग दंपती को सोमवार शाम को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में पास के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका पति ओमप्रकाश उर्फ ओमी गंभीर रूप से घायल हो गया. सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शाहदरा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश उर्फ ओमी अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ सोमवार शाम दवा लेकर लौट रहे थे. दोनों परी चौक से बस पकड़कर सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास उतरे और वहां से पैदल ही गांव की ओर एक्सप्रेसवे के एक्जिट नंबर चार के पास फुटपाथ से जा रहे थे.

इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने लापरवाही से चलाते हुए दोनों को कुचल दिया. सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायल बुजुर्ग के बेटे प्रवीन ने कोतवाली में कार का नंबर देते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India