उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण सोसायटी में अफरातफरी मच गई और लोग घबरा गए. हालांकि गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक मंजिल पर
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में स्थित चेरी काउंटी सोसायटी की है. यहां के एक फ्लैट की बालकनी में आग और धुंआ उठता नजर आ रहा है. यहां पर रख एक वाशिंग मशीन धूं-धूंकर जल गई.
समय रहते बुझाई गई आग
आग इमारत की नौंवी मंजिल पर लगी. ऊपरी मंजिल पर वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था. इसकी चिंगारी से नौवीं मंजिल की बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में आग लग गई.
आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि सोसायटी के मेंटिनेंस स्टाफ ने समय रहते ही आग को बुझा दिया. इस दौरान दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची.
(हर्ष पांडे की रिपोर्ट)