नोएडा: जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना में नकाबपोश दबंगों को ईंट-पत्थर फेंकते और गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित सतवीर के अनुसार, उनके चाचा केवल सिंह और तेज सिंह पर 12 लोगों ने मिलकर हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित खेरली हाफिजपुर कस्बे में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो सगे भाइयों को दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग भी की और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.

घटना में नकाबपोश दबंगों को ईंट-पत्थर फेंकते और गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित सतवीर के अनुसार, उनके चाचा केवल सिंह और तेज सिंह पर 12 लोगों ने मिलकर हमला किया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में पुलिस ने सतवीर की तहरीर पर 6 नामजद समेत कुल 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो आरोपियों गढ़ी आजमपुर निवासी कर्मवीर उर्फ करमू और बुलंदशहर के नसीराबाद पूठी थाना क्षेत्र के सुमित मावी को गिरफ्तार किया गया. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

दनकौर पुलिस के अनुसार, अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
UP News: यूपी सरकार और अदाणी ग्रुप के बीच बिजली आपूर्ति के लिए हुआ करार | Yogi Cabinet