गालीगलौच करके युवक पर चढ़ा दी कार... नोएडा में दबंगों का आतंक, VIDEO आया सामने

नोएडा के सेक्‍टर 126 थाना इलाके में स्थित सुपरनोवा सोसायटी में एक पार्किंग विवाद गाली गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गया. इसी दौरान एक युवक सोसायटी में जाता है और तेज रफ्तार कार को वहां खड़े लोगों पर चढ़ा देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोएडा:

दिल्‍ली से सटे नोएडा में दबंगों ने पार्किंग विवाद के बाद युवक पर कार चढ़ा दी. इस घटना में आरोपियों ने युवक के दोनों पैरों को तोड़ दिया. यह घटना नोएडा के सेक्‍टर 126 थाना इलाके में स्थित सुपरनोवा सोसायटी की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. साथ ही पुलिस ने इस वारदात में इस्‍तेमाल ग्लैंजा कार को भी अपने कब्‍जे में ले लिया है. 

दिल्‍ली की सुपरनोवा सोसायटी इलाके का एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों में विवाद चल रहा है, जो देखते ही देखते गाली गलौज और धक्का-मुक्की  में बदल जाता है. तभी एक युवक सोसायटी में जाता है और तेज रफ्तार कार को वहां खड़े लोगों पर चढ़ा देता है. 

लोगों ने बलविंदर को पहुंचाया अस्‍पताल

कार की चपेट में आकर बलविंदर सिंह के दोनों पैर कार के पहिये के नीचे आने से टूट जाते हैं. इस घटना के बाद लोग बलविंदर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. 

आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद 

इस घटना के बाद आरोपी विपिन भाटी और मोनू भाटी मौके से फरार हो गए. थाना 126 पुलिस ने घायल बलविंदर सिंह के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मोनू भाटी और विपिन भाटी को सेक्‍टर 94 की पूस्‍ता रोड से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस वारदात में इस्‍तेमाल ग्लैंजा कार को भी बरामद कर लिया है. 

पुलिस अब इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.  

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Big Breaking News: Kathmandu में Curfew हटने के बाद कैसे हैं हालात? NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article