नौकरानी बन मालिक के घर से चोरी किया लाखों का सोना और कैश, पुलिस की गिरफ्त में महिला

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 38 साल की एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ चोरी करने के 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला पर 50 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज
मुंबई:

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 38 साल की एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ चोरी करने के 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम वनिता उर्फ आशा गायकवाड है. जिस मामले में वनिता को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया गया है, वह मामला नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन का है. जहां पर 59 साल के जाकिर म्हते ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

नौकरानी बन की चोरी

पुलिस को बताया कि 24 तारीख को एक महिला ने सीधे तौर पर उन्हें अप्रोच किया था और कहा था कि वह गरीब है और काम की तलाश में है जिसके बाद जाकिर ने उसे अपने घर में नौकरानी का काम दे दिया. इसके बाद वनिता दूसरे ही दिन यानी की 25 तारीख को जाकिर के घर में से करीब साढे तीन लाख रुपए का सोना और कैश लेकर फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जाकिर ने इस चोरी की शिकायत वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई.

महिला तक कैसे पहुंची पुलिस

शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ बीएस की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. मुंबई क्राइम ब्रांच के यूनिट 7 के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल AS बल्लाल को गुप्त जानकारी मिली कि वनिता उर्फ आशा गायकवाड नाम की महिला मुंबई के माहौल गांव इलाके में स्थित एक मारा कॉलोनी में रह रही है. जिस पर चोरी के कई सारे मामले दर्ज हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही बलाल ने इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठों को दी और फिर मुंबई क्राइम ब्रांच ने ट्रैप लगाकर वनिता को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो
Topics mentioned in this article