'मराठी बोलो तभी पैसे देंगे'- मुंबई में डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से कपल ने किया झगड़ा, देखें VIDEO

मुंबई में डिलीवरी ब्वॉय ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में कस्टमर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी, जिसके बाद में डिलीवरी बॉय को बिना पैसे के ही लौटना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई में एक बार फिर हिन्दी-मराठी भाषा का विवाद दिख रहा है. भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज पिज्जा के डिलीवरी ब्वॉय रोहित को सोमवार रात (12 मई) कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया, क्योंकि रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती. कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी. हमारे यहां ऐसा ही है. 

डिलीवरी ब्वॉय ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में कस्टमर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी, जिसके बाद में डिलीवरी बॉय को बिना पैसे के ही लौटना पड़ा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. मजेदार बात ये है कि वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ने पिज्जा भी नहीं लौटाया, अपने पास ही रख लिया.

डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय वीडियो में कहता दिख रहा है कि जबरदस्ती है मराठी बोलने का...पर क्यों... मराठी नहीं आती तो.

इस पर महिला ग्रिल लगे दरवाजे के भीतर से जवाब देती है- है यहां पे ऐसा ही. 

इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय कहता है कि कौन बोला ऐसे...

वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय कहता है कि नहीं आता तो फिर नहीं ऑर्डर करने का ना. नहीं देना है ना पैसा, हां ठीक है, ठीक है. 

इसके बाद महिला डिलीवरी ब्वॉय से कहती है कि मेरा वीडियो नहीं निकालने का, मैं तुम्हारा निकाल सकती हूं. 

इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय कहता है कि ये कौन-सी जबरदस्ती है.

इसके बाद महिला के साथ मौजूद पुरुष ने दरवाजा बंद करने की सोची, लेकिन तभी महिला ने पूरी घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.

Advertisement

इसके बाद दोनों ऑर्डर खराब होने की बात करने लगे तो डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि दिखाओ ना ऑर्डर खराब है तो दिखाओ.

डिलीवरी एजेंट को बिना पैसे लिए ही लौटना पड़ा. संबंधित कंपनी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article