अनोखा प्रदर्शन! प्लास्टिक के फूलों की होली जलाकर किसानों ने जताया अपना विरोध

इस प्रदर्शन को लेकर किसानों और फूल व्यापारियों का कहना है कि प्लास्टिक के नकली फूलों के कारण प्राकृतिक फूलों की मांग कम हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दादर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन
मुंबई:

मुंबई के दादर में किसानों ने प्लास्टिक के फूलों को जलाकर अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया है. ये प्रदर्शन दादर स्थित मीनाताई ठाकरे फूल मार्केट में किया गया है. इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्लास्टिक के फूलों को जलाकर प्रतीकात्मक होलिका जलाई गई.  

इस प्रदर्शन को लेकर किसानों और फूल व्यापारियों का कहना है कि प्लास्टिक के नकली फूलों के कारण प्राकृतिक फूलों की मांग कम हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

इस विरोध प्रदर्शन में रोहित पाटील भी मौजूद रहे. आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की कि प्लास्टिक फूलों की बिक्री पर रोक लगाई जाए, ताकि किसानों और असली फूल व्यापारियों को न्याय मिल सके. 

Featured Video Of The Day
Babrji Masjid Controversy: 'बाबरी' पर हुमायूं VS हुमायूं पर क्यों फंसा पेंच | Mamata Banerjee | TMC
Topics mentioned in this article