टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर

अमन जायसवाल ने टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में भी काम किया था. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. ये सड़क हादसा जोगेश्वरी हाइवे पर हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अमन जायसवाल की सड़क हादसे मौत
मुंबई:

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अमन जायसवाल ने 'धरतीपुत्र नंदिनी' में काम किया था. अमन जायसवाल की उम्र 23 साल थी. बताया जा रहा है कि अमन की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी है.ये हादसा जोगेश्वरी हाइवे पर हुआ है. इस घटना को लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अमन जयसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

अमन को बाइक का शौक था

अमन को जानने वाले बताते हैं कि उन्हें बाइक चलाने का शौक था. वो मुंबई में भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बाइक का भी इस्तेमाल करते थे. अमन बाइक चलाना इतना पसंद था कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक राइड करते हुए तमाम वीडियो डाले हैं.  

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: 25 January को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, Vehicle Ramming Attack की आशंका