एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा (Saif Ali Khan Security Upgrade) बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस सैफ को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएगी. सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान के साथ एक पुलिस कांस्टेबल दिनभर रहेगा. वहीं सैफ ने अपनी सुरक्षा के लिए एक्टर रोनित रॉय की फर्म से भी सेवाएं ली हैं. उड़ान और अग्ली जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जाने जाने वाले एक्टर रोनित रॉय ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े एक्टर को सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं. अब वह सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालेंगे.
हमले के बाद बढ़ाई गई सैफ की सुरक्षा
बता दें कि 16 जनवरी की सुबह सैफ अली ख़ान को एक अज्ञात ने घर में घुसकर चाकू मार दिया था. इस हमले में उनको छह जगह घांव हुए थे. जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करनी पड़ी. चोर लूट के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. सैफ के सामने आते ही उन पर उसने चाकू से हमला कर दिया था. एयर-कंडीशनिंग डक्ट के ज़रिए वह घर में घुसा और वहीं से वह बाहर भाग निकला था. इसे सैफ की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
सैफ को 1 हफ्ते तक आराम करने की सलाह
ज़ख्मों हालत में सैफ को मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, चाकू का एक घाव उनकी पीठ पर था. चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी से सिर्फ़ 2 मिमी दूर था. सैफ की गर्दन और हाथ पर भी चोटें आईं थीं, जिसके बाद उनकी प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ी. हालत में सुधार को देखते हुए 20 जनवरी को सैफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें कम से कम एक हफ़्ते तक आराम करने की सलाह दी गई है.
सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावर शरीफुल
मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह दीवार फांदकर सैफ की 12 मंजिली इमारत के परिसर में घुसा था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे और इसी का फायदा उाते हुए हमलावर ने एक्टर के घर में घुसने के लिए एयर-कंडीशनिंग डक्ट का इस्तेमाल किया.
नैनी ने बताया उस रात क्या हुआ था
सैफ के बच्चों तैमूर और जहांगीर की देखभाल करने वाली नैनी एलियामा फिलिप ने पुलिस को बताया कि हमलावर को सबसे पहले उसने ही देखा था. रात 2 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर वह जाग गई थी. उसने बाथरूम का दरवाजा खुला और लाइट जलती देखी तो उसको लगा कि जेह को देखने करीना आई होंगी. लेकिन बाद में उसको एक शख्स बाथरूम से निकलकर जेह के रूम में जाता दिखा.