सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना गुनाह - सूत्र

मुंबई पुलिस ने आरोपी को रविवार को ठाणे से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी है और वह इस घटना को अंजाम देने के बाद वापस भागने के तैयारी में था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सैफ मामले के आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला अपना गुनाह
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये मान लिया है कि उस रात वो ही सैफ अली खान के घर गया था और उसने ही सैफ पर हमला भी किया है. 

मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें कर रही थी तलाश

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के बांद्रा इलाके में  खान के घर से लगभग 35 किलोमीटर दूर, ठाणे के कासारवडावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया था.आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें काम करी थी. पुलिस की टीमें दिन रात एक कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी थी. आखिरकार पुलिस को रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  

दादर-वर्ली और ठाणे में घूमता रहा था आरोपी

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि गुरुवार की रात इस घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई में एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा था. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले दादर से वर्ली गया था. इसका बाद उसने वर्ली में नाश्ता किया था. उसने नाश्ता उसी होटल में किया था जहां वह पहले काम करता था. पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी फिर दादर आया और फिर दादर से ठाणे पहुंचा. वह ठाणे में एक होटल में काम कर रहा था. इस होटल में उसके अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ भी की गई थी. इसलिए उसकी इमेज यहां काफी अच्छी है. पुलिस को जब पता चला कि किसी पांडे नाम के शख्स ने आरोपी को कहीं पर रखा है तो उससे संपर्क किया गया और बाद में उसकी गिरफ्तारी की गई. 

Advertisement

कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा

मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को ही कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस उन तमाम सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने और उसे कोर्ट में पेश करने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया था. इस मामले में अभी भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर आरोपी बगैर किसी के नजर में आए सैफ अली खान की बिल्डिंग से बाहर कैसे निकल गया. आरोपी अब रिमांड के दौरान इस जैसे कई सवालों के जवाब दे सकता है. 

Advertisement

चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी

मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी  ने बताया था कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?
Topics mentioned in this article