माधुरी दीक्षित ने किया इनकार और पीछे पड़ गया डॉन...थर्रा देने वाली MD कोड की पूरी कहानी जान लीजिए

अंडरवर्ल्ड से माधुरी दीक्षित को लगातार धमकियां मिल रही थीं. उस दौर में मुंबई पुलिस ने ना सिर्फ माधुरी की सुरक्षा की थी बल्कि ऐसे थ्रेट्स को न्यूट्रलाइज भी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई पुलिस के पूर्व एसीपी ने बताया कैसे दाऊद का भाई दे रहा था माधुरी दीक्षित को धमकियां
मुंबई:

एक दौर वो भी था जब मायानगरी कहे जाने वाली मुंबई में अंडरवर्ल्ड का सिक्का चलता था. क्या आम इंसान और क्या ही बॉलीवुड सेलेब्रिटी, हर कोई एक अंडरवर्ल्ड के खौफ के कारण अनचाहे डर के साये में जीने को मजबूर था. स्थिति कुछ ऐसी थी कि अंडरवर्ल्ड के भाई लोगों (डॉन) का जब दिल चाहता, तब बॉलीवुड के कलाकारों और इंडस्ट्री से जुड़े दूसरे लोगों को फोन कर रंगदारी मांग लेते. ये वो दौर था जब मुंबई में दाऊद इब्राहिम से लेकर अनीश जैसे बड़े-बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन का बोल बाला था. बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड की इस कदर पैठ बन गई थी कि किस डॉयरेक्टर की फिल्म में कौन एक्ट्रेस या एक्टर काम करेगा ये भी वो खुद तय करते थे. इस दौर में अंडरवर्ल्ड खुलेआम बॉलीवुड की हस्तियों को मारने की धमकी देता था और मुंबई पुलिस दीवार की तरह बनकर इन सेलिब्रेटी को सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाती थी. इसी दौर की एक कहानी काफी मशहूर है. ये कहानी जुड़ी है बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से. मुंबई पुलिस के पूर्व एसीपी अविनाश धर्माधिकारी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि उस दौर में किस तरह से मुंबई पुलिस ने ना सिर्फ अडरवर्ल्ड से उनकी सुरक्षा की बल्कि उन्हें लेकर जो भी थ्रेट परसेप्शन थे उन्हें भी खत्म किया. 

माधुरी के लिए जारी किया गया एमडी कोड

अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि उन दिनों माधुरी दीक्षित की सुरक्षा को लेकर भी मुंबई पुलिस काफी फिकरमंद थी. उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं. उस दौर में दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने माधुरी दीक्षित को धमकी दी थी. बकायदा माधुरी दीक्षित के लिए एक कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कोड को एमडी कोड कहा जा रहा था. माधुरी दीक्षित को अलग तरीके का थ्रेट था. दाऊद इब्राहिम का भाई था अनीश. उसको बॉलीवुड के एक्टर्स में काफी रुचि थी. वो ऐसे एक्ट्रेस को जानबूझकर करके फोन करता था.

उस समय हमने माधुरी दीक्षित की सेफ्टी पर लगाया था. उस समय एक शब्द काफी चलन में था जो था एमडी. एमडी थ्रेट परसेप्शन पर हमने काफी काम किया था. हमें बाद में पता चला था कि एमडी थ्रेड सिर्फ माधुरी दीक्षित के लिए यूज किया गय था. हालांकि, हमने बाद में उस थ्रेड परसेप्शन को न्यूट्रिलाइज कर लिया था. हमने फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों की जान भी बचाई है. 

Advertisement

पहले एक्सटॉर्शन के लिए भी मिली थी धमकी

मुंबई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी अविनाश ने बताया कि उस दौर में पहले एक्सटॉर्शन के लिए ऐसे ही धमकी दी जाती थी.  लेकिन एक्सटॉर्शन मांगने या लेने का तरीका अलग होता था. एक्सटॉर्शन भी अलग-अलग तरीके से की जाती थी. उस दौर में बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी मिलती थी. ये धमकियां उन्हें अंडरवर्ल्ड से आपसी मतभेद के कारण भी मिलती थी क्योंकि वो आपसी मतभेद के कारण भी होते थे.उस दौर में अंडरवर्ल्ड जानबूझकर भी पैसे उगाही करते थे. बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड की दखल भी बढ़ गई थी. उस दौर में बॉलीवुड के अंदर अंडरवर्ल्ड की इतनी दखल थी कि किस फिल्म में कौन एक्टर या एक्ट्रेर्स रहेगा, ये भी अंडरवर्ल्ड तय करता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: वेतन का X फैक्टर Fitment Factor क्या है? | NDTV Xplainer | Ashwini Vaishnav