55 घंटे, कई सवाल: काबिल मुंबई पुलिस चेहरे से धोखा खा रही, सैफ का हमलावर आखिर कहां फरार?

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिसकई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सैफ अली खान पर हमला करने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है. सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर कहां है ये अभी तक एक पहली  बनी हुई है. इस पूरे मामले की जांच में मुंबई पुलिस की कुल 35 टीमें काम कर रही हैं. इनमें क्राइम ब्रांच की 15 टीमें हैं जबकि मुंबई पुलिस की 20 टीमें मामले को सुलझाने में जुटी है. इस मामले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी भी पुलिस को तलासने हैं. मसलन, सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी कहां से आया था? घटना को अंजाम देने के बाद वो कहां गायब हो गया? क्या आरोपी को सैफ के किसी कर्मचारी का साथ मिला था. सैफ पर हमला हुए अब 55 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन देश की सबसे काबिल कही जाने वाली मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है. 

पिता सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे बेटे इब्राहिम

अब तक क्या किया है, क्या मिला

  • हमलावर के 3 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं
  • एक घर में घुसते, निकलते और एक बाहर कपड़े बदलकर घूमते हुए
  • सैफ के घर काम करने वालों के बयान लिए गए हैं
  • सैफ के घर में फर्नीचर का काम करने वालों से पूछताछ
  • करीना कपूर का भी बयान लिया गया है
  • हमलावर से मिलते-जुलते चेहरे पर एक को उठाया, लेकिन वह नशेड़ी निकला
  • सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाल ऑटो ड्राइवर सामने आया है

सीसीटीवी फुटेज होने के बाद आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस 

सैफ अली खान पर हमला होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया था. इस फुटेज में हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है. इस फुटेज में साफ तौर पर उसका चेहरा दिख रहा है लेकिन मुंबई पुलिस इसके बावजूद भी अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को हमलावर से मिलती जुलती शक्ल वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया था लेकिन शाम होते होते पुलिस ने ये साफ कर दिया कि हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान मामले से कोई लेना देना नहीं है. अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुंबई पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर मार रही है. और क्या हमलावर मुंबई छोड़कर भाग चुका है. 

सैफ कर्मचारियों से भी जारी है पूछताछ 

मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कुछ टीमें सैफ अली खान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिन्होंने कुछ दिन पहले फर्नीचर का काम किया था. बताया जा रहा है कि कुछ मजजूरों ने कुछ समय पहले सैफ अली खान के घर पर फर्श का भी काम किया था. पुलिस ने उनसे भी पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

सैफ अली खान के घर के बाहर बढ़ाई गी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस की जांच किस तरफ बढ़ रही है

  • क्या सैफ की सोसाइट में हमले के वक्त कोई नया नंबर ऐक्टिव था?
  • मोबाइल डेटा ट्रैक करने की कोशिश में जुटी है मुंबई पुलिस
  • सैफ का हलावर घर में कहां से घुसा और कहां से भागा, अभी साफ नहीं 
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए इसकी भी तफ्तीश में जुटी है

तीन सीसीटीवी फुटेज आए सामने

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस तीन सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है. इन सीसीटीवी फुटेज में से एक में हमलवार सैफ अली खान के घर में घुसते हुए दिख रहा है जबकि दूसरे में निकलते हुए वहीं आखिरी वीडियो में हमलावर बहार दिख रहा है. इस घटना के बाद करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. 

Advertisement

बेटे सैफ अली खान से मिलने पहुंची शर्मिला टैगोर

कई अहम पहलुओं की हो रही है जांच 

मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में कई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था. मुंबई पुलिस मोबाइल डेटा भी ट्रैक कर रही है. पुलिस के लिए ये भी अभी तक पहेली बनी हुई है कि आखिर सैफ अली खान के घर में हमलावर किस तरफ से घुसा था. 

Advertisement