Saif Ali Khan Attack Case: कैसी है सैफ की तबीयत? मुंबई पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? बीते 24 घंटों में क्या कुछ हुआ, जानें सबकुछ

Saif Ali Khan Attack News: सैफ पर हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. जिससे पता चल रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े चेंज कर लिए थे. वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है.मुंबई पुलिस की 35 टीमों के हाथ अब तक खाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सैफ अली खान हमला मामला.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत (Saif Ali Khan Health) पहले से बेहतर है लेकिन उन पर हमला करने वाला अब भी खुला घूम रहा है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी की तलाश में इधर-उधर भटक रही हैं.पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस की नजरें मुंबई से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर हैं, ताकि हमलावर भाग न सके.

‘स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं', ऑटो वाले ने बताया हमले वाली रात का आंखों देखा हाल, कहा- वो खून से लथपथ थे और...

अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ

मुंबई पुलिस अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश में लगी है. पुलिस अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लगातार बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सैफ अली खान के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है. इस दौरान तैमूर और जेह की नैनी ने उस रात का भयावह मंजर पुलिस के सामने बयां किया.

Advertisement

ऑटो रिक्शा वाले का बयान

सैफ अली खान घायल हालत में जिस ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे उस रिक्शा वाले भजन सिंह राणा का बयान सामने आया है. भजन सिंह ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि गुरुवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस शख्स को वह लीलावती अस्पताल लेकर गए थे वह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं. अस्पताल के गेट पर सैफ ने गार्ड को ‘स्ट्रेचर' लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं.

Advertisement

हुलिया बदल रहा सैफ का हमलावर

सैफ पर हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. जिससे पता चल रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े चेंज कर लिए थे. सामने आई तस्वीर में संदिग्ध ने आसमानी रंग की शर्ट पहनी हुई है और कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका रखा है. पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है.

Advertisement

एक शख्स पुलिस हिरासत में

शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी. हालांकि पुलिस की तरफ से ये नहीं बताया गया कि पकड़ा गया शख्स सैफ का हमलावर है या नहीं कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement

सैफ ने डॉक्टर से पूछे दो सवाल

रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के बाद होश में आाते ही सैफ से डॉक्टर से दो सवाल पूछे थे. पहला ये कि क्या वह शूट कर पाएंगे औ दूसरा यह कि क्या वह जिन जा पाएंगे. दरअसल सैफ की रीढ़ की हड्डी में काफी चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हुई है. उनको फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है.

हमलावर के दो CCTV फुटेज

सैफ अली खान की बिल्डिंग का एक नया सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया था. इसमें एक शख्स इमारत की सीढ़ियों पर दबे पांव चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं उससे पहले सामने आए एक अन्य फुटेज में शख्स सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दिया था.

सैफ का हेल्थ बुलेटिन

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने शुक्रवार को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सैफ की तबीयत अब बेहतर है लेकिन उनको बेड रेस्ट  की जरूरत है. डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ खून से लथपथ हालत में बेटे तैमूर के साथ खुद चलकर अस्पताल आए थे.

सैफ की रीढ़ से निकला ढाई इंच का चाकू

डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी से करीब ढाई इंच का चाकू सर्जरी कर निकाला गया है. अगर चाकू 2 एमएम और अंदर घुस जाता तो चोट गंभीर हो सकती थी. हालांकि फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं. उनको ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.