Breaking
News

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध पकड़ा गया

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट (Saif Ali Khan Attack News) सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. घटना के बाद संदिग्ध ने पहली लोकल ट्रेन ली है. पुलिस अब वसई और नालासोपारा में कैंप कर रही है. बता दें कि बुधवार तड़के 2.30 बज सैफ पर उनके घर में घुसकर चोर ने हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ की रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं.

शोर मचा और सैफ-करीना बदहवास दौड़े चले आए... रात 2.30 बजे सैफ के फ्लैट में क्या हुआ था

मुंबई में लोकल ट्रेन पकड़ते दिखा हमलावर

मुंबई पुलिस के सामने बड़ी चुनौती उस हमलावर को पकड़ना है. क्यों कि एक दिन बीतने के बाद भी हमलावर अभी तक खुला घूम रहा है. वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. लेकिन पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. क्राइम ब्रांच की 20 टीमेें उसकी तलाश में हैं. आज संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. पुलिस अब हाई अलर्ट पर आ गई है.

CCTV में दिखा संदिग्ध का हुलिया

पुलिस की एक टीम बुधवार को सैफ अली खान के घर पहुंची थी. सभी सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें संदिग्ध छठवीं मंजिल पर भागता हुआ देखा गया, लेकिन उसके बाद वह गायब हो गया. बाहर निकलते हुए उसे देखा ही नहीं, जिसके बाद पुलिस को शक है कि वह साफ्ट और सीढ़ियों से सैफ के फ्लैट में घुसा होगा. 

कब पकड़ा जाएगा सैफ का हमलावर

सैफ और करीना के घर पर उनके बेटे की देखभाल करने वाली केयरटेकर ने सुबह तड़के हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया. उसने बताया कि चोर कैसे उनके छोटे बेटे जेह के पास जा रहा था लेकिन उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की. दोनों के बीच हाथापाई हुई इतने में सैफ वहां आ गए और चोर ने उनको धारदार हथियार मार दिया. जिससे वह चोटिल हो गए.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.