सैफ के 'बांग्लादेशी' हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक केस में हमलावर आखिरकार पकड़ा गया. ऐसे में यहां जानिए इस मामले से जुड़े 10 सबसे जरूरी सवालों पर मुंबई पुलिस के जवाब...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ पर हमले के आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है.

बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर हमला करने वाला मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वारदात के करीब 80 घंटे बाद रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने इस गिरफ्तारी पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. मुंबई पुलिस के मुताबिक सैफ के हमलावार का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. शुरुआती पूछताछ में उसके बांग्लादेशी होने की बात सामने आ रही है. वह नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पुलिस से इस गिरफ्तारी से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनमें से कई का जवाब दिया गया. कुछ अहम सवालों का जवाब मुंबई पुलिस यह कहकर टाल गई कि अभी पूछताछ जारी है. आखिर मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर को निशाना बनाया? क्या उसकी कोई क्राइम हिस्ट्री है? पुलिस उसके बांग्लादेशी होने की बात क्यों कह रही है? ऐसे ही 10 सवालों के जवाब मुंबई पुलिस ने दे दिए हैं.जानिए मुंबई पुलिस ने क्या क्या बताया है.  

आरोपी का असली नाम क्या है?
मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. उसकी उम्र करीब 30 साल है. 

सैफ के घर में क्यों घुसा?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मोहम्मद इस्लाम चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश करेंगे और पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी. इसके बाद आगे की जांच करेंगे.

Advertisement

सैफ के फ्लैट या सोसाइटी में पहले गया था?
मुंबई पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात पता नहीं चली है. प्रथम दृष्टया अभी ऐसा ही लग रहा है कि वह पहली बार सैफ के घर में दाखिल हुआ. 

Advertisement

अलग-अलग नाम क्यों बदले?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में यह लगता है कि यह बांग्लादेशी है. भारत में घुसने के बाद इसने नाम बदला. नाम बदलने की यह एक वजह हो सकती है. यह आरोपी पिछले पांच-छह महीने पहले मुंबई आया था. कुछ दिन मुंबई में रहा और फिर उसके सटे इलाकों में चला गया. करीब 15 दिन पहले यह फिर मुंबई आया था. जांच में यह बात सामने आई है. 

Advertisement

किस नाम से मुंबई में रह रहा था?
मुंबई में बिजॉय दास के नाम से रह रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए यह नाम बदला. बांग्लादेशी नागरिक होने का पूरा शक है. उसके पास भारतीय होने के जरूरी दस्तावेज नहीं मिले हैं.  

Advertisement

मुंबई में क्या काम करता था?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, वह हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.

क्या हिस्ट्रीशीटर है?
मुंबई पुलिस ने इस पर बताया कि अभी तक की जांच में इसका पता नहीं चला है. 
  
सैफ के घर को ही क्यों टारगेट किया?
गिरफ्तार आरोपी की शुरुआती पूछताछ चल रही है. अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है. आगे की पूछताछ में बातें सामने आ सकती हैं.

पासपोर्ट ऐक्ट की धाराएं क्यों लगाई हैं?
बांग्लादेशी नागरिक होने का शक है. उसके भारतीय नागरिकता के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. उससे पूछताछ जारी है.

क्या ये अकेला रहता है या परिवार भी है?

मुंबई पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है. इस सवाल के जवाब के जरिए उसके घरवालों से भी पूछताछ की जा सकती है कि वो बांग्लादेशी हैं या नहीं. अगर वो भारतीय हैं तो उनके पास तो कोई कागजात होने चाहिए.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?