दुर्दांत नक्सली भूपति के आत्मसमर्पण से नक्सलियों के अंदर मतभेद उजागर हुए : अधिकारी

अधिकारी ने बताया कि संगठन 2011 से कठिन दौर से गुजर रहा है और पिछले पांच साल में हालात और भी बदतर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सोनू ने दावा किया है कि तेलंगाना में कुछ ‘‘गोदी माओवादियों’’ को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने गढ़चिरौली में 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया है
  • भूपति ने नक्सली आंदोलन में गंभीर वैचारिक मतभेद और दो प्रमुख गुटों के अस्तित्व का खुलासा किया है
  • एक गुट शांति वार्ता का समर्थन करता है जबकि दूसरा गुट सशस्त्र संघर्ष जारी रखने का पक्षधर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अपने 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण करने वाले दुर्दांत नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति ने खुलासा किया है कि आंदोलन में मतभेद बढ़ गये हैं और इसमें शामिल कई लोग आत्मसमर्पण करना चाहते हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भूपति (70) ने बुधवार को गढ़चिरौली में 60 अन्य नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि भाकपा (माओवादी) नेता ने अधिकारियों को बताया कि नक्सली आंदोलन में गंभीर वैचारिक मतभेद हैं. भूपति को सोनू नाम से भी जाना जाता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘दो गुट उभरे हैं - एक सोनू, सतीश और राजमन मंडावी के नेतृत्व में, जो शांति वार्ता के पक्ष में हैं. वहीं, दूसरे का नेतृत्व देवजी, हिडमा और प्रभाकर कर रहे हैं जो इसके (शांति वार्ता) विरोध में हैं.''

उन्होंने बताया कि भाकपा (माओवादी) पार्टी के भीतर काफी मतभेद है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के दबाव के बाद, सोनू ने सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी रूप से रोकने की वकालत की. हालांकि, तेलंगाना में संगठन के अन्य प्रमुख तेलुगु नेता सशस्त्र अभियान जारी रखने पर जोर दे रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि सोनू से अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि उसका मानना ​​है कि भारी नुकसान और लोगों से अलगाव के कारण एक लंबा ‘‘जन युद्ध'' टिकाऊ नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि संगठन 2011 से कठिन दौर से गुजर रहा है और पिछले पांच साल में हालात और भी बदतर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सोनू ने दावा किया है कि तेलंगाना में कुछ ‘‘गोदी माओवादियों'' को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

सोनू को एफआरए (वन अधिकार अधिनियम), ‘पेसा' पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम और भूमि पट्टों (भूमि स्वामित्व दस्तावेज या स्वामित्व विलेख) के वितरण जैसी सरकारी नीतियों का समर्थन करने के लिए सुधारवादी माना जाता है.

अधिकारी ने बताया कि अब तक उपलब्ध सूचना के अनुसार, तेलंगाना के 70 से अधिक कैडर अब भी भाकपा (माओवादी) से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि 12 में से आठ ‘‘केंद्रीय समिति'' के सदस्य भी उस राज्य से हैं. भूपति ने फडणवीस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए सात एके 47 और नौ इंसास राइफलों सहित 54 हथियार सौंप दिए.

Advertisement

भूपति पर छह राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा - द्वारा कुल 6 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit: स्किल डेवलपमेंट क्यों है भारत की सबसे बड़ी जरूरत?