107 साल में ऐसा पहली बार! देखिए मॉनसून ने आज मुंबई को कैसे कर दिया लाचार 

सोमवार को मुंबई में हुई बारिश ने आम जनता का हाल बेहाल कर दिया. शहर में 200 मिमी से ज्‍यादा बारिश हुई और कई जगह पर जलभराव तक की समस्‍या पैदा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्‍ट्र में मॉनसून का आगाज हो गया है और यह समय से पहले ही राज्‍य में पहुंच गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को भारी बारिश जारी है. बताया जा रहा है कि मुंबई में बारिश का 107 साल पुराना रिकॉर्ड मई में ही टूट गया है. 75 साल में यह पहला मौका है जब मॉनसून समय से पहले ही राज्‍य में पहुंच गया है. मुंबई में भारी बारिश के साथ ही मानसून सामान्य से 16 दिन पहले ही पहुंच गया है. 26 मई को आईएमडी ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश का अंदेशा जताया है. 

200 मिमी से ज्‍यादा बारिश 

मुंबई के कुछ हिस्सों में तो 200 मिमी से ज्‍यादा बारिश हुई है. आईएमडी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून आज, 26 मई 2025 को मुंबई पहुंच गया है जबकि सामान्य तौर पर इसकी तारीख 11 जून होती है. इस तरह से मॉनसून सामान्य से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है. यह 2001-2025 की अवधि के दौरान मुंबई में सबसे पहले मानसून के पहुंचने का संकेत है.'  

आखिरी बार 1918 में हुआ था ऐसा 

मुंबई में इतनी भारी बारिश से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. कई लोग तो स्‍टेशनों पर ही फंसे रह गए. मुंबई में आखिरी बार सन् 1918 में इतनी बारिश हुई थी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के रिकॉर्ड से पता चलता है कि दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों में सोमवार आधी रात से सुबह 11 बजे के बीच 200 मिमी से अधिक बारिश हुई. इसके अलावा, कोलाबा वेधशाला में, मुंबई में 295 मिमी बारिश दर्ज की गई जो अब तक की सबसे अधिक बारिश है. पिछला रिकॉर्ड मई 1918 में 279.4 मिमी बारिश के साथ बना था. 

मुंबई की रफ्तार पर लगा ब्रेक 

इस बारिश ने हमेशा दौड़ने वाली मुंबई पर ब्रेक लगा दिया. दादर, परेल और किंग्स सर्कल जैसे निचले इलाकों में भारी जलभराव की सूचना मिली. पानी भरने की वजह से पटरियों ने सेंट्रल रेलवे की सर्विसेज पर खासा असर डाला और ट्रेनों की स्‍पीड भी काफी कम हो गई. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनें चालू हैं लेकिन कम स्‍पीड से चल रही हैं. जबकि पश्चिमी रेलवे में कोई बड़ा जलभराव नहीं हुआ, फिर भी कई यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा. दक्षिण मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ जहां अकेले नरीमन प्‍वाइंट में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

ऑरेंज अलर्ट हुआ रेड अलर्ट 

आईएमडी के आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को सुबह 8:30 से 11 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिलीमीटर, सांताक्रूज में 55 मिमी, बांद्रा में 68.5 मिमी, जुहू एयरपोर्ट पर 63.5 मिमी, चेंबूर में 38.5 मिमी, विक्रोली में 37.5 मिमी, महालक्ष्मी में 33.5 मिमी और सायन में 53.5 मिमी में बारिश हुई. आईएमडी ने सोमवार सुबह मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन इसके बाद अलर्ट को रेड अलर्ट में बदल दिया. आईएमडी ने सोमवार दोपहर को 12:38 बजे मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इसमें अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई. 

Featured Video Of The Day
Football World Cup 2030 की तैयारी और 3 मौतें: Morocco की सड़कों पर क्यों उतरी Gen Z? | Explainer