मुंबई : पिता ने अपनी चार महीने की बेटी की गला घोटकर की हत्या, गिरफ्तार

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के तीन बच्चे थे, जब से तीसरी बच्ची हुई थी तब से ही आरोपी पति अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था. पिछले दिनों जब आरोपी पति की पत्नी कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर गई थी तब आरोपी ने अपनी ही चार महीने की बच्ची का पर्दे की डोरी से गला कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी चार महीने की बच्ची की हत्या कर दी. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के तीन बच्चे थे, जब से तीसरी बच्ची हुई थी तब से ही आरोपी पति अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था. पिछले दिनों जब आरोपी पति की पत्नी कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर गई थी तब आरोपी ने अपनी ही चार महीने की बच्ची का पर्दे की डोरी से गला कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस वारदात के बाद पत्नी ने खुद अपने पति के खिलाफ मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम संजय कोकरे है जिसकी उम्र 40 साल है. कोकर को कुल तीन बच्चे थे और सबसे छोटी बच्ची जब से हुई थी तब से वह अपने पत्नी से झगड़ा करता था. 

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है