मुंबई में अभिनेत्री की कार ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, एक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अभिनेत्री उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म कर अपने कार से घर जा रही थी.  तभी तेज रफ्तार होने के कारण कार के ड्राइवर का नियंत्रण कार से छूट गया और तेज गति से जा रही कार ने सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को ठोकर मार दी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार तड़के मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं. इस घटना में कार में मौजूद एक्ट्रेस और कार चालक भी घायल है.

क्या हैै पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, कार का एयरबैग सही समय पर खुलने से एक्ट्रेस की जान बची. घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास की है जब तेज रफ्तार कार ने मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को ठोकर मार दी, इस घटना में एक मजदूर की मौत, वहीं दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल है

एयरबैग ने बचाई जान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अभिनेत्री उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म कर अपने कार से घर जा रही थी.  तभी तेज रफ्तार होने के कारण कार के ड्राइवर का नियंत्रण कार से छूट गया और तेज गति से जा रही कार ने सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को ठोकर मार दी. 

पुलिस कर रही है जांच

समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए. लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई.''

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी'' और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड'' शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार