मुंबई : एंटी नारकोटिक्‍स सेल की दो दिनों में 4 बड़े ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की ड्रग्‍स बरामद, 7 गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर से 7 आरोपियों को भी पकड़ा है जिनमें एक महिला और 2 विदेशी नागरिक हैं. आरोपी महिला मीरा रोड से गिरफ्तार की गई है जिसके पास से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने 7 आरोपियों को भी अरेस्‍ट किया है जिनमें 2 विदेशी नागरिक हैं
मुंंबई:

मुंबई एंटी नारकोटिक्‍स सेल ने पिछले 2 दिनों में 4 बड़े ठिकानों पर छापा मारकर 2 करोड़ 37 लाख की ड्रग्‍स और 2 लाख 25 हजार रुपये का कैश बरामद किया. पुलिस ने मौके पर से 7 आरोपियों को भी पकड़ा है जिनमें एक महिला और 2 विदेशी नागरिक हैं. आरोपी महिला मीरा रोड से गिरफ्तार की गई है जिसके पास से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. 
मुम्बई एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नालावडे ने बताया कि मुंबई की आजाद मैदान यूनिट और वर्ली यूनिट सहित शिवाजी नगर यूनिट ने मिलकर महज 2 दिन में चार बड़े ठिकानों का खुलासा किया और बड़ी मात्रा में ड्रग्‍स और कैश बरामद किया है.

उन्‍होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्‍स सेल मुंबई ओर से ड्रग्‍स ट्रेफिकिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया है. पिछले दो दिन में चार केस दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से दो अफ्रीकी देशों के रहने वाले हैं. मामले में आगे जांच की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Protest: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Maharashtra
Topics mentioned in this article