अंधेरी उपचुनाव में जीत के बाद उद्धव ठाकरे बोले- अब मशाल की ज्वाला भड़क उठी है

ऋतुजा लटके को कुल 66 हजार 530 वोट पड़े. दूसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े. नोटा के नाम 12 हजार 806 वोट रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय राजेश त्रिपाठी रहे. उन्हें 1 हजार 571 वोट मिले. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले यह जीत ठाकरे गुट के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ऋतुजा लटके को कुल 66 हजार 530 वोट पड़े.

मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट हुए उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट को जीत मिली है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की है. इसके बाद ठाकरे ने मातोश्री में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मशाल की ज्वाला भड़क उठी है और भगवा लहराया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ते तो उन्हें नोटा जितना वोट मिलता.    

उन्होंने कहा, 'गुजरात चुनाव में शिवसेना के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन शिवसेना पूरी ताकत से नहीं उतरेगी.' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'इस विजय का श्रेय मतदाताओं को जाता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और मतदाताओं सभी का आभारी हूं. सारे चुनाव हम इसी तरह लड़ेंगे.'

ठाकरे ने कहा, 'हमारे खिलाफ साजिश के बाद ये जीत बहुत बड़ी है. इस लड़ाई की शुरुआत जीत से हुई है. ये अभी जीत की शुरुआत है. इसलिए अभी भविष्य के जीत की परवाह नहीं है. अगर हमारे विरोधी पार्टी का सिंबल लेकर चुनाव लड़ते तो नोटा के वोट के बराबर उनको वोट मिलता.' 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!