मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट हुए उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट को जीत मिली है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की है. इसके बाद ठाकरे ने मातोश्री में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मशाल की ज्वाला भड़क उठी है और भगवा लहराया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ते तो उन्हें नोटा जितना वोट मिलता.
उन्होंने कहा, 'गुजरात चुनाव में शिवसेना के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन शिवसेना पूरी ताकत से नहीं उतरेगी.' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'इस विजय का श्रेय मतदाताओं को जाता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और मतदाताओं सभी का आभारी हूं. सारे चुनाव हम इसी तरह लड़ेंगे.'
ठाकरे ने कहा, 'हमारे खिलाफ साजिश के बाद ये जीत बहुत बड़ी है. इस लड़ाई की शुरुआत जीत से हुई है. ये अभी जीत की शुरुआत है. इसलिए अभी भविष्य के जीत की परवाह नहीं है. अगर हमारे विरोधी पार्टी का सिंबल लेकर चुनाव लड़ते तो नोटा के वोट के बराबर उनको वोट मिलता.'