महाराष्ट्र में एक और हिट-एंड-रन का मामला, पालघर में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा

महाराष्ट्र से एक और हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हिट-एंड-रन की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पालघर के मनोर से हिट-एंड-रन का नया मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक 1 व्यक्ति की मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक कार छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने स्कार्पियो कार बरामद कर लिया है. यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ. लेकिन सुबह तक मामला दर्ज नही होने और आरोपी के भाग जाने से नाराज परिजनों ने शव कब्जे में लेने से इनकार कर दिया.

मृतक की पहचान सागर गजानन पाटिल (उम्र 29) के रुप में हुई है. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तब हम शव नहीं लेंगे.

Advertisement

बीते 18-19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 17 साल 8 महीने के नाबालिग आरोपी ने बाइक सवार इंजीनियर युवक-युवती को रौंद दिया था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट के समय आरोपी नशे में था. वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था. बीते दिनों में नाशिक के गंगापुर रोड पर एक कार ने 36 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी और भाग गई. हादसे में वैशाली शिंदे की मौत हो गई और हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?