क्या करूं , कुछ नहीं समझ आया...; ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ दर्दनाक कुर्ला बस हादसा

'पहले बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारती चली गई. कई पैदल यात्री और फेरीवाले भी बस की चपेट में आए गए .थोड़ी देर में ही सड़क पर लोगों की चीख-पुकार मच गई'. एक चश्मदीद ने इस दर्दनाक हादसे को इस तरह बयां किया. अब बस के ड्राइवर ने हादसे के बारे में क्या कुछ बताया, यहां जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई:

हादसे के समय बस नियंत्रण से बाहर हो गई थी और कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या करूं और क्या कर रहा हूं ...कुर्ला बेस्ट बस एक्सीडेंट के आरोपी ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में दर्दनाक हादसे पर ये बात कही.  मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई और लगभग पचास लोग घायल हुए. इस हादसे में पुलिस ने आरोपी संजय मोरे को गिरफ्तार किया है. जिसने मुंबई पुलिस की पूछताछ में बताया है कि ई-बस चलाने से पहले बस के ठेकेदार द्वारा उसको ट्रेनिंग भी मुहिया करवाई गई थी जो की लगभग 3 राउंड की थी.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में क्या बताया

पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी ड्राइवर संजय मोरे ने पूछताछ में यह भी बताया है कि हादसे के समय बस नियंत्रण से बाहर हो गई थी और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की वो क्या करे. इस मामले में पुलिस आरोपी के  ृपरिवार और सहकर्मियों का भी जल्द ही बयान दर्ज करेगी. पुलिस को यह पता करना है आरोपी ड्राइवर का किसी से कोई विवाद या बहस तो नहीं हुई थी. वही पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी संजय मोरे को बस चलाने का अच्छा खासा अनुभव है. ,लेकिन ई-बस जो कि ऑटोमैटिक होती है उसको चलाने का अनुभव नहीं था. जो भी अनुभव था वो सिर्फ 3 राउंड की ट्रेनिंग का था.

हादसे के वक्त 60 से ज्यादा की रफ्तार पर थी बस

पुलिस  की जांच में यह बात भी पता चली है कि हादसे के समय बस 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से चल रही थी. इस मामले में अब तक पुलिस ने करीब 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और जल्द ही और भी लोगों के बयान भी दर्ज करेगी. इस मामले में बस के कंडक्टर का भी बयान दर्ज किया गया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि ड्राइवर या उस वाहन के साथ क्या हुआ. जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना के समय वह बस के पिछले हिस्से में था.

Advertisement

पैदल यात्री, बस से कुचले जा रहे थे

बस कंडेक्टर ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने देखा कि बस के एक वाहन से टकरायी और यात्री डर गए हैं, तो उसने बस को रोकने के लिए घंटी बजाई. मगर ड्राइवर का कोई रिप्लाय नहीं मिला. जिसके बाद जब बस कंडेक्टर ने बाहर देखा तो गाड़ी ,पैदल यात्री, बस से कुचले जा रहे थे.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

बस के अंदर के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि हादसे से पहले और हादसे के बाद बस के अंदर क्या हुआ था. सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंडक्टर बस के अंदर खड़ा है और टिकट काटकर लोगों को दे रहा है. थोड़ी देर में बस चलने लगती है और कंडक्टर इस बीच यात्रियों को उनके टिकट का पैसा लेकर बाकी पैसे लौटाते हुए दिखता है. बस रफ्तार पकड़ती है और उसकी खिड़कियों से दिखाई देता है कि वह किसी भीड़-भाड़े वाले इलाके से गुजर रही है. 

Advertisement

अचानक बस में झटके लगते हैं और एक खड़ा हुआ यात्री खुद को संभालता हुआ दिखता है. बस गति  और तेज हो जाती है और वह जोर से हिलने लगती है.  बस में दूसरी दिशा में ड्राइवर के पीछे लगे कैमरे में भी लोग झटकों से लड़खड़ाते हुए दिखते हैं. बस में मौजूद यात्री डर से सहमे हुए हैं. बस सड़क पर लोगों को कुचलते हुए चलती रहती है, वहीं लोग डरे के मारे चीख चिल्ला रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: महंगे हवाई सफर में सुधाओं का आभाव क्यों है? | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article