सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी, जानें पूरा मामला

एक्टर सलमान खान को ताजा जान की धमकी मिलने के मामले की गुत्थी सुलझ गई है. मुंबई पुलिस जिस आरोपी को ढूंढने के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात तक गई, आखिर क्यों उसे बिना गिरफ्तार करे केवल एक नोटिस देकर लौट आई. खबर में जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान (फाइल फोटो)
वडोदरा:

फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान की धमकी मिलने (Salman Khan Death Threat Case) के मामले की तस्वीर साफ हो गई है. पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार है. जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम वडोदरा की वाघोदिया पुलिस के साथ संदिग्ध के घर पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि आरोपी मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है. आनंद ने बताया कि पुलिस ने उसे पेश होने के लिए नोटिस दिया और वहां से चली गई.

'सलमान की गाड़ी को बम से उड़ा देंगे'

मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर रविवार को एक संदेश आया, जिसमें भेजने वाले ने सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और वाई-प्लस सुरक्षा प्राप्त उनके घर में घुसकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और बांद्रा इलाके में खान के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी.

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चली थी कई राउंड गोलियां

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के घर के बाहर चार राउंड गोलियां चलाई थीं. घटना के कुछ हफ़्ते बाद, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था। गिरोह ने सलमान खान को मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस की यात्रा के दौरान मारने की साजिश रची थी.

Advertisement

इसीलिए एक्टर को मिली वाई-प्लस सुरक्षा

वैसे सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं. इन धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: Indian Stock Market में 'बुल' की दहाड़, ट्रंप टैरिफ कैसे हुआ तार-तार? | Sensex | Nifty
Topics mentioned in this article