मुंबई की टूटी सड़कों का काम 31 मई तक पूरा करने में नाकाम रही BMC अब लेगी क्या कदम

मानसून से पहले शहर की सड़कें 'मॉनसून-रेडी' होंगी पर अब जब ये तारीख बीत चुकी है, तो सच्चाई क्या है? क्या ये वादे पूरे हुए? बीएमसी के आलाधिकारी खुद भी इससे इनकार नहीं कर सकेंगे कि सड़कों के साथ अब वादे भी तोड़ दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

BMC ने मुंबई की अधूरी सड़कों को मई के अंत तक पूरा करने का वादा किया था लेकिन इसमें वह असफल हो गया. बीएमसी का वादा था कि वो 31 मई तक मुंबई की तमाम खुदी हुई सड़कों को दुरुस्त कर देगा. जनता ने महीनों ट्रैफिक, धूल और गड्ढों को झेला, इस उम्मीद में कि 31 मई के बाद राहत मिलेगी.

मानसून से पहले शहर की सड़कें 'मॉनसून-रेडी' होंगी पर अब जब ये तारीख बीत चुकी है, तो सच्चाई क्या है? क्या ये वादे पूरे हुए? बीएमसी के आलाधिकारी खुद भी इससे इनकार नहीं कर सकेंगे कि सड़कों के साथ अब वादे भी तोड़ दिए गए हैं. 

2022 के अंत में बीएमसी ने शहर की 400 किलोमीटर सड़कों को कंक्रीट करने के लिए एक भव्य योजना की घोषणा की थी. इस परियोजना की लागत लगभग 6,080 करोड़ रुपये थी. इसका उद्देश्य था गड्ढे मुक्त और टिकाऊ सड़कें बनाना, ताकि हर मानसून के बाद रिपेयरिंग और टेंडर की प्रक्रिया खत्म हो सके.

इस योजना में बीएमसी ने 397 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को दो वर्षों में कंक्रीट से तैयार करने का लक्ष्य रखा था. ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि 31 मई तक काम पूरा करना ही होगा, वरना उन्हें जुर्माना या ठेका रद्द होने का सामना करना पड़ेगा.

लंबे इंतजार के बाद हकीकत का आलम कुछ इस प्रकार है कि- 

  • गोरगांव (आरे कॉलोनी) के रॉयल पाम्स से लेकर आरे मार्केट तक 2.5 किलोमीटर की मुख्य सड़क में सिर्फ एक लेन चालू है जिस से आज भी घंटों लंबा ट्रैफिक देखने मिल रहा है.
  • मुंबई के माहीम इलाके में सड़क की जगह सीमेंट की पाइपों का गोदाम बन दिया गया, लेकिन सड़कें तैयार नहीं हुई.
  • मुंबई के रईस इलाको में शुमार बांद्रा में कई सिग्नल पर लगातार जाम लगना लोगों के लिए नया नहीं रहा, इसके बावजूद कई रास्तों का काम अब भी अधूरा है.
  • सांताक्रूज में नॉर्थ एवेन्यू रोड पर मेन सड़क पर अभी भी काम अधूरा है, जिस से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.
  • अंधेरी के मारोल इलाके में एक ओर लेन बना दी गई है, दूसरी में सिर्फ कंकड़-पत्थर बिछे हैं, जिस से बारिश में ऐसे रास्ते आपको पानी में बहते नजर आएंगे.
  • वही, गिरगांव के ओपेरा हाउस क्रॉस रोड, सांताक्रूज़ के पोडार रोड, बांद्रा में रघुनाथ रोड, इन इलाकों की सड़के बन चुकी है और रोड कंक्रीटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है.

अब सवाल है कि बीएमसी इस असफलता के बाद क्या करेगी?

बीएमसी ने अब जवाबदेही तय करना शुरु किया है. ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने से लेकर ठेके रद्द करने तक... अधूरी सड़कों के कारण बारिश में जलजमाव और हादसे ना बढ़े, इसे लेकर बीएमसी का प्लान B जहां रियल टाइम अपडेट के साथ नागरिकों को सड़कों की स्थिति पर जानकारी दी जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Modi-Putin मिले, दुश्मन क्यों जले? | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article