मानसून में मुंबई के मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ और आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार

समीक्षा बैठक में मुंबई में कोविड के मामलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों को मास्क पहनने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई में मानसून के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर संभावित भीड़भाड़ और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जा रही है. अंधेरी और घाटकोपर जैसे व्यस्त स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां भारी भीड़ के कारण संकट की संभावना सबसे अधिक रहती है. इस संबंध में MMRDA, महामेट्रो, मुंबई महानगरपालिका और BEST मिलकर आपसी समन्वय से एक आपातकालीन योजना बना रहे हैं. 

इस योजना में मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा जांच, भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर वाई-फाई की उपलब्धता, और किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या जलभराव की स्थिति में यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से बाहर निकालने की व्यवस्था शामिल है. जरूरत पड़ने पर BEST की बस सेवाएं त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी.

अब तक किए गए कार्यों में 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना, 19 जगह एम्बुलेंस की तैनाती, 107 पंप्स की व्यवस्था, गड्ढे भरने की मशीनरी की तैनाती और 114 किमी क्षेत्र में बैरिकेड्स हटाने का काम शामिल है. यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित एजेंसियां जैसे MMRDA, महामेट्रो और BMC आपसी संपर्क में रहकर बिना किसी दोषारोपण के टीम भावना से काम करेंगी.

यह योजना एक समीक्षा बैठक में तय की गई, जिसमें मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आशिष शेलार ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि आपात स्थिति की पूरी तैयारी होनी चाहिए ताकि किसी भी संभावित संकट का तुरंत समाधान किया जा सके.

समीक्षा बैठक में मुंबई में कोविड के मामलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों को मास्क पहनने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
 

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Plane Crash: AAIB Report ने खोला राज़, दोनों इंजनों का फ्यूल कैसे कटा? | Air India
Topics mentioned in this article