'अपनी गलतियों के बारे में भी सोचें' : आश्रम के डायरेक्टर प्रकाश झा पर हमले को लेकर बोले MP के गृहमंत्री

रविवार शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरिज के सेट पर तोड़फोड़ और क्रू के साथ मारपीट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता क्रू मेंबर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.

'अपनी गलतियों के बारे में भी सोचें' : आश्रम के डायरेक्टर प्रकाश झा पर हमले को लेकर बोले MP के गृहमंत्री

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.

भोपाल:

फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरिज के सेट पर बजरंग दल के हमले को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गलत बताते हुए भी उसका बचाव करते हुए दिखे. उन्होंने डायरेक्टर के काम कि निंदा की और बजरंग दल की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने वेब सीरिज 'आश्रम' का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने टि्वटर पर कई वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह के कंटेट के जरिए हिंदुत्व को निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही कहा कि डाबर कंपनी के समलैंगिक जोड़े के करवाचौथ व्रत रखने वाले विज्ञापन भी सरकार कार्रवाई करेगी.

मंत्री ने कहा, 'मैं भी इसका समर्थन करता हूं. वेब सीरिज का नाम आश्रम क्यों रखा गया है? किसी दूसरे (धर्म) का रखकर दिखाओ, समझ में आएगा. हम तोड़फोड़ को गलत मानते हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे. लेकिन, झा साहब (प्रकाश झा), अपनी गलतियों के बारे में भी सोचें कि आप पर क्या करें?.'

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'वेब सीरीज के नाम पर लंबे समय से जानबूझकर हिंदू धर्म को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. बहुसंख्यक समाज की भावना को देखते हुए प्रकाश झा को अपनी वेब सीरिज आश्रम का नाम बदलने पर विचार करना चाहिए.'

साथ ही मिश्रा ने कहा, 'हम स्थाई गाइडलान जारी करने वाले हैं. कोई आपत्तिजनक सीन है, या किसी धर्म की भावनाएं आहट करने वाला सीन है तो पहले प्रशासन को स्टोरी दें और उससे अनुमति लें. उसके बाद ही शूटिंग करें. मध्य प्रदेश में शूटिंग करने आए हैं, स्वागत है. लेकिन कोई आपत्तिजनक दृश्य महसूस होता है या किसी और को ऐसा लगता है तो जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दें.'

'विज्ञापन, फिल्में केवल हिंदू धर्म पर ही क्यों बनाई जाती हैं?' नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा. 

बता दें, रविवार शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरिज के सेट पर तोड़फोड़ और क्रू के साथ मारपीट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता क्रू मेंबर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक को पकड़ लिया और उसे भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया. 

हिंसा के बाद बजरंग दल के नेता सुशील सुरहेले ने वेब सीरिज का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'हमने आज यहां विरोध कर केवल चेतावनी दी है. प्रकाश झा ने कहा है कि वह शो का नाम बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं. मैं दोहराता हूं कि शो का नाम 'आश्रम' से बदलना होगा या यहां भोपाल में फिल्माया नहीं जाएगा. उन्होंने आश्रम 1, आश्रम 2 बनाई और यहां आश्रम 3 की शूटिंग कर रहे थे. प्रकाश झा ने आश्रम में दिखाया कि गुरु महिलाओं को गाली दे रहे थे. क्या उनमें चर्च या मदरसे पर ऐसी फिल्म बनाने की हिम्मत है?'

डाबर कंपनी के समलैंगिक जोड़े वाले विज्ञापन को 'आपत्तिजनक' बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बारे में उन्होंने कहा, 'यह गंभीर विषय है. ये हिंदू धर्म के धार्मिक त्योहारों को लेकर ही इस तरह के विज्ञापन क्यों जारी किए जाते हैं. आज वो लेस्बियन को कर्वाचौध का व्रत तोड़ते हुए, छ्ननी में देखते हुए दिखा रहे हैं. कल को लड़का-लड़का दोनों फेरे लेते हुए दिखा देंगे. यह आपत्ति है. अभी मैंने डीजीपी को आदेश दिए हैं कि डाबर कंपनी के इस विज्ञापन की जांच कराएं और कंपनी को बताएं कि इसे हटाएं वरना हम इस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भोपाल में आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा