ग्रामीणों ने काला हिरण को शिकार होने से बचाया, सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने काले हिरण को घायल हालत में देखते ही वन विभाग को सूचना दे दी. खबर मिलते ही दक्षिण वन मंडल के गढ़ाकोटा परीक्षेत्र के वनपाल राम कुमार वैद्य मौके पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मध्य प्रदेश: ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने रेस्क्यू कर काले हिरण का इलाज कराया है. सागर में गढ़ाकोटा के ग्राम रोन के एक खेत मे काला हिरण घायल हालात में पड़ा मिला. खेत मे काले हिरण के घायल अवस्था मे पड़े होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई. काले हिरण की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है. 

ग्रामीणों ने काले हिरण को घायल हालत में देखते ही वन विभाग को सूचना दे दी. खबर मिलते ही दक्षिण वन मंडल के गढ़ाकोटा परीक्षेत्र के वनपाल राम कुमार वैद्य मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर काले हिरण को इलाज के लिए साथ ले गए.

काले हिरण की हालत नाजुक

खेतों के आसपास जंगल हैं, बरसात के मौसम में खेतों में फसलों की बुवाई होने के बाद मौसम अच्छा होने से हिरण का झुंड खेतों की तरफ आ जाता है. जैसे ही काला हिरण जंगल से खेतों की तरफ आया तो कुत्तों ने काले हिरण का पीछा किया और दौड़ा-दौड़ा कर काले हिरण को  घायल कर दिया.

सूचना पर वन विभाग के गढ़ाकोटा परीक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण को परीक्षेत्र कार्यालय लाकर विटनरी डॉक्टरों ने काले हिरण का इलाज किया. काले हिरण के शरीर पर काफी घाव के निशान मिले हैं. काले हिरण की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Bengaluru Doctor ने Anaesthesia से किया Dermatologist Wife का मर्डर? | Doctor's 'Cure' That Killed
Topics mentioned in this article