ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिखा अलग अंदाज, प्रोटोकॉल तोड़ रेस्तरां में रुके; ग्राहकों से की बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रति सप्ताह दिल्ली के अपने व्यस्त मंत्रालय से समय निकाल कर अपने गृह ग्वालियर चंबल क्षेत्र में प्रवास कर विभिन्न सम्मेलन, कार्यक्रम व बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सिंधिया ने ग्वालियर के रेस्टोरेंट में ग्राहकों से बात की.
ग्वालियर:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनका अलग अंदाज दिखा. सिंधिया प्रोटोकॉल तोड़कर अचानक एक रेस्तरां में घुस गए. उन्होंने वहां बैठे ग्राहकों, स्टाफ और युवाओं से बातचीत की. अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिला रुकने के कारण सैकड़ों लोग रेस्तरां में पहुंच गए. कुछ समर्थकों ने नारेबाजी भी की. मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में सिंधिया की ऐसी मौजूदगी से क्षेत्र के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह भी देखा जा रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रति सप्ताह दिल्ली के अपने व्यस्त मंत्रालय से समय निकाल कर अपने गृह ग्वालियर चंबल क्षेत्र में प्रवास कर विभिन्न सम्मेलन, कार्यक्रम व बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. सिंधिया ने बुधवार को भोपाल में बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया. उसके बाद गुरुवार को उन्होंने ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित किया.

Advertisement

सिंधिया अपने काफिले के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे. ग्वालियर शहर के फूल बाघ चौपाटी इलाके में अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और एक रेस्तरां में चले गए. इसके बाद उन्होंने मोती महल स्थित गुरुद्वारा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बातचीत भी की. शुक्रवार को वो अपना शिवपुरी दौरा शुरू करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस