मध्य प्रदेश में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
MP Train Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई. इसके कारण रेलवे के व्यस्तम दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो गई है. हादसे के बाद फिलहाल रेल यातायात बाधित हुआ है. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं .
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम यार्ड के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे हैं. घटना रात 9:45 मिनट की है. मालगाड़ी ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रही थी. इसी दौरान रतलाम में घटला के निकट मालगाड़ी के दो डब्बे बेपटरी हो गए.
इनमें से एक डिब्बा पूरी तरह पलटी खा गया. हादसे के बाद दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित हो गया है. रतलाम रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ट्रैक को चालू करने का कार्य शुरू किया गया है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम