मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बच्चे की ओर से अपना गुल्लक दिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें गुल्लक देने वाले यशराज परमार को उनके साथ चलते हुए देखा जा सकता है, उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि वह गांधी को पसंद करते हैं क्योंकि वह सबको साथ लेकर चलते हैं.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘त्याग और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बचपन में ही मन में बिठाया जाता है. यह गुल्लक मेरे लिए अमूल्य है, यह असीम प्रेम का खजाना है.''
यशराज परमार ने कहा कि उन्होंने अपना गुल्लक दिया और गांधी से कहा कि इसका इस्तेमाल यात्रा के लिए करें. अपने जेब खर्च से गुल्लक भरने वाले यशराज परमार ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा हिंदुओं और मुस्लिमों को एकजुट करने के लिए है और यह भी कि दोनों में कोई अंतर नहीं है. ये दोनों ही एक हैं.''