बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए किन्नरों ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र, CM ने की तारीफ

शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘ किन्नर समाज का आंगनवाड़ी केंद्र को अपनाने का कदम प्रशंसनीय और अद्भुत है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए किन्नरों ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (panna) जिले में किन्नरों (Transgender) के एक समूह ने एक आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi center) को गोद लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किन्नरों के इस काम की सराहना की है. प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘ राज्य के बुंदेलखंड इलाके के पन्ना जिले में कुछ किन्नरों ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 को गोद लिया है.''

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बयान में कहा, ‘‘ किन्नर समाज का आंगनवाड़ी केंद्र को अपनाने का कदम प्रशंसनीय और अद्भुत है.'' मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए किन्नर समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि उनके प्रयास से आंगनवाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

पिछले महीने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समाज के संपन्न लोगों से आगे आकर आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘‘ एक संपन्न व्यक्ति को आंगनवाड़ी अपनाना चाहिए और बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए. मैंने ऐसी दो आंगनवाड़ी को अपनाया है.''

"अधिकारियों से संपर्क नहीं तो सीमा की तरफ न जाएं": यूक्रेन के भारतीय दूतावास की नई एडवाइजरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री