टेक होम राशन घोटाला, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग उठाई

मध्‍य प्रदेश में पोषण आहार योजना के तहत लाभार्थियों के 'टेक होम राशन' में कथित घोटाले का एनडीटीवी ने किया था खुलासा

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने हाईकोर्ट जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की
प्रदेश सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा - यह केवल एक मसौदा रिपोर्ट थी
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पोषण आहार योजना के तहत लाभार्थियों के 'टेक होम राशन' में कथित घोटाले के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. एनडीटीवी पर इस मामले को लेकर किए गए खुलासे के बाद आज कांग्रेस (Congress) ने राज्य के सभी संभागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के इस्तीफे की मांग की. दूसरी तरफ सरकार ने कहा है कि ये सिर्फ ड्राफ्ट रिपोर्ट है वक्त आने पर महिला बाल विकास विभाग इसका जवाब देगा.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के महालेखाकार की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर एनडीटीवी द्वारा उजागर किए गए कथित टेक होम राशन वितरण घोटाले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि यह कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला है. 

कांग्रेस ने मामले की जांच हाईकोर्ट के किसी जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कहा है कि लेकिन मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहेंगे तो कोई जांच संभव नहीं होगी. 

Advertisement

हालांकि सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. एनडीटीवी से एक विशेष बातचीत में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा - यह केवल महालेखा परीक्षक की एक मसौदा रिपोर्ट थी. महिला एवं बाल विकास विभाग इस मामले पर समय पर जवाब देगा. मसौदा रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement

मध्यप्रदेश में बच्चों और महिलाओं को राशन बांटने में बड़ा 'गड़बड़झाला'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kupwara में एक और आतंकी फारूक अहमद तडवा का घर गिराया
Topics mentioned in this article